Friday, Sep 29, 2023
-->

सोहा अली खान के B'day पर जाने उनसे जुड़ी ये खास बातें

  • Updated on 10/4/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज यानि 4 अक्टूबर 1978 को सोहा अली खान पटौदी अपना  38 वां जन्मदिन मना रही है।सैफ अली खान की बहन व शर्मिला टैगोर और मनसूर अली खान पटौदी की लाडली बेटी सोहा का जन्म दिल्ली में हुआ था।

इस बॉलीवुड एक्टर के साथ टीवी शो में धमाल मचाते नजर आएंगे विराट कोहली

दिल्ली के द ब्रिटिश स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल और इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से आगे की पढाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहा ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने हिंदी बंगाली और कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।

Navodayatimesसोहा ने 'दिल मांगे मोर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की था लेकिन वो खास जगह नहीं बना पाई। 

रितिक को कंगना की बहन ने फिर लिया आड़े हाथ, कहा-अंकल आप मेरी बहन का पीछा कर रहे थे

सोहा ने 'प्यार में ट्वीस्ट', 'शादी नं 1', 'रंग दे बसंती', 'तुम मिले', 'तेरा क्या होगा जॉनी' और हाल ही में 'घायल वन्स अगेन' में नजर आईं थीं। इसके अलावा वो इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 31 अक्टूबर में भी नजर आई।

Navodayatimesसोहा ने 28 जनवरी 2015 को अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमू से शादी रचाई थी। हाल ही में वे एक बच्ची की मां बनीं हैं। सोहा ने अपनी बेटी का नाम इनाया नवमी खेमू रखा है। बता दें कि इनाया नवमी के दिन पैदा हुई थी। 

Navodayatimesवैसे सोहा ने अपना प्रैग्नेंसी पिरियड काफी एन्जॉय किया। अक्सर उनकी प्रेग्नेसी के वक्त की फोटो वायरल होती रहती थी। यह फोटो उनकी गोदभराई के दिन की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.