Saturday, Dec 09, 2023
-->
soha ali khan looks older than her age

बिना फेसऐप यूज किए बूढ़ी लगी सोहा अली खान, सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

  • Updated on 7/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोहा अली खान (soha ali khan) आजकल पति और बेटी संग लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। वहीं उनके साथ करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटे तैमूर (taimur) भी छुट्टिया बिता रहे हैं। सोहा की बेटी इनाया (inaya) काफी क्यूट हैं और सोहा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की कई  सारी प्यारी तस्वीरे भी शेयर की हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं। लेकिन हाल ही में सोहा ने एक तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर की है जिसके लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Babycino anyone?

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Jul 30, 2019 at 4:04am PDT

वरुण धवन ने शेयर की ये BTS video, देखने को मिले इमोशनल और अनदेखे सीन्स

सोहा अली खान हुईं ट्रोलर्स का शिकार 
दरअसल, सोहा अली खान लंदन में परिवार संग लंबे हॉलीडे पर हैं और उन्हें अक्सर लंदन की सड़कों पर बेटी संग एंजॉए करते देखा गया है। हाल ही में सोहा ने बेटी इनाया संग एक तस्वीर शेयर की है जिसमें इनाया काफी क्यूट लग रही हैं वहीं सोहा अपने लुक के लिए ट्रोलर्स का शिकार हो गईं। सोहा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो काफी बड़ी उम्र की लग रही हैं।

'सुपर 30' की बढ़ी लोकप्रियता, 5 राज्यों के बाद अब यहां भी हुई Tax Free

यूजर्स ने कहा काफी ओल्ड लग रही हो 
इस तस्वीर को देख यूजर्स तरह-तरह के सवाल सोहा से कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि, "आप काफी औल्ड लग रही हैं"। तो किसी ने लिखा "फेसऐप यूज किया है क्या?" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mirror image 💋 @khemster2 #poutpractice

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Jul 22, 2019 at 2:20am PDT

करिश्मा ने ताजा किए वो पुराने दिन, शेयर की मम्मी-पापा की ये रोमांटिक वीडियो

फैमिली संग लंदन में मना रही हैं हॉलीडे 
आपको बता दें इस वेकेशन पर पूरा खान परिवार मौजूद है। वहीं सोहा के पति कुणाल खेमू की अपनी बेटी के साथ खास बॉन्डिंग देखी गई। वो अपनी बेटी और तैमुर के साथ इस हॉलीडे को काफी एंजॉए कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A day at the farm #willowsactivityfarm #timandinni #timandinniandkai @priankasingha #londondiaries

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Jul 23, 2019 at 2:37am PDT

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.