नई दिल्ली/टीम टिडिटल। पटौदी खानदान की लाडली बेटी सोहा अली खान (soha ali khan) भले ही पिछले लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया (social media) पर वे काफी सक्रिए रहती हैं। फैंस से जुड़े रहने के लिए वे आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट सी बेटी इनाया की तस्वीर भी खूब वायरल होती हैं। वहीं एक बार फिर इनाया की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
Video: सोहा की अंग्रेजी समझने के लिए जब कुणाल को बीच में ही रोकनी पड़ी थी लड़ाई
सोहा अली खान की बेटी इनाया की Cuteness ने जीता सभी का दिल हाल ही में सोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टारी पर एक फोटो शेयर किया है जहां इनाया क्रिसमस कॉस्टयूम में नजर आ रही हैं। रेड कलर के इस क्यूट से फ्राक में इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं आए दिन सोहा और उनके पति कुनाल खेमू इनाया के साथ कई सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। दोनों इयाना के साथ खूब मस्ती करते हुए और वक्त गुजारते हुए स्पॉट होते हैं।
वहीं सोहा अली खानऔर कुनाल खेमू की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही। दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हैं। वहीं प्यार के साथ-साथ इस कपल के बीच मीठी टकरार भी होती रहती है। इसी का एक मजेदार किस्सा कुणाल ने कपिल शर्मा के शो (kapil sharma show) पर शेयर किया था।
सोहा- कुणाल ऑस्ट्रेलिया में मना रहे New Year, बेटी इनाया भी एन्जॉय करते आईं नजर
कुणाल ने बताया था कि वे हिंदी में झगड़ते हैं और सोहा अंग्रेजी में। उन्होंने बताया कि 'सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, इसलिए उनकी इंग्लिश बहुत अच्छी है। हम यहां पढ़े हैं तो हमारी इतनी ही इंग्लिश है। हम जब झगड़ते थे, तो मैं हिंदी में झगड़ता हूं, वह अंग्रेजी में झगड़ती है।'
View this post on Instagram A post shared by Soha (@sakpataudi) बता दें कि साल 2004 में सोहा ने फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना डेब्यू किया था जिसमें शाहिद कपूर को उनके ऑपोजिट कास्ट रिया गया था। इसी बीच 2009 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात हुई थी। सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गई थीं। बता दें पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। हर बॅालीवुड कपल की तरह ये दोनों भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और ये फिल्म थी 'ढूंढते रह जाओगे'। उस समय दोनों एक दूसरो को ना तो जानते थे और ना ही एक दूसरे को पसंद करते थे। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।christmas Christmas 2020 Soha ali khan Inaaya Naumi Kemmu kunal kemmu santa claus comments
A post shared by Soha (@sakpataudi)
बता दें कि साल 2004 में सोहा ने फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना डेब्यू किया था जिसमें शाहिद कपूर को उनके ऑपोजिट कास्ट रिया गया था। इसी बीच 2009 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात हुई थी। सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गई थीं। बता दें पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। हर बॅालीवुड कपल की तरह ये दोनों भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और ये फिल्म थी 'ढूंढते रह जाओगे'। उस समय दोनों एक दूसरो को ना तो जानते थे और ना ही एक दूसरे को पसंद करते थे।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...