Saturday, Apr 01, 2023
-->
Somy ali again made serious allegations against Salman Khan

Somy Ali ने Salman khan पर फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'नौैकरानी गिड़गिड़ाती फिर भी...'

  • Updated on 1/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस समय चर्चा में बने हुए हैं। सलमान को अक्सर किसी न किसी विवाद का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड व 90 के दशक की एक्ट्रेस सोमी अली ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब एक बार फिर सोमी ने सलमान खान को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सलमान खान पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

सोमी मे सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
लंबे समय से सलमान खान के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाली सोमी अली ने एक बार फिर सलमान पर मारपीट और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी अली ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि - उस दौरान मेरे आस-पास रहने वाले सभी लोग ये जानते थे कि वह (सलमान खान) मेरा शारीरिक शोषण करेगा। 

सोमी ने आगे बताया कि घर में जो नौकरानी थी वह सलमान के हाथ पैर जोड़ती थी कि वह मेरे साथ मारपीट न करें। वह मेरे बेडरुम का दरवाजा जोर से धक्का मारते हुए खोलती थी क्योंकि वह मेरी चीख नहीं सुन सकती थी। इतना ही नहीं मेरे मेकअप आर्टिस्ट मेरी चोटों के निशान को छुपाने के लिए एक्स्ट्रा मेकअप लगाया करते थे, ताकि मेरे घाव दिखाई न दें। ये सब मैं ब्रेकिंग न्यूज के लिए नहीं कर रही, सिर्फ मैं ही अकेली महिला नहीं हूं जिसको डेट किया गया और उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की गई। 

सलमान खान सार्वजनिक तौर पर मांगे मांफी
बता दें कि सोमी चाहती हैं कि सलमान खान उनसे सार्वजनिक रुप से मांफी मांगे। साथ ही उनके जिस शो को सलमान  ने इंडिया में बैन किया हुआ है उसे भी तुरंत हटाए। फिलहाल तो सोमी पर लगाए किसी भी आरोपों पर सलमान खान का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अब आगे देखना होगा कि सोमी-सलमान की ये जंग कब तक चलेगी। 

comments

.
.
.
.
.