नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मीटू (meetoo) आरोपी अनु मलिक (anu malik) ने जबसे 'इंडियन आइडल' (indian idol) में वापसी की है, आए दिन कोई ना कोई विवाद खड़े हो रहे हैं। वहीं हाल ही में अनु मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जोकि अब चर्चा का विषय बन गया है।
कशमीरा के बाद अब अनु मलिक के समर्थन में उतरीं यह मशहूर सिंगर, कहा- अब तक कहां थे सब...
सोना ने अनु मलिक को कहा ये जी हैं, अनु मलिक ने एक ओपन लेटर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। वहीं अब अनु मलिक के इस पोस्ट पर सिंगर सोना मोहपात्रा (sona mohapatra) ने एक बार फिर से हल्ला बोल दिया है। उन्होंने भी एक लंबा पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने अनु मलिक को जमकर भला-बुरा कहा है।
pic.twitter.com/v7T8kIhsiA — Anu Malik (@The_AnuMalik) November 14, 2019
pic.twitter.com/v7T8kIhsiA
उन्होंने कहा कि 'अब जब तुम टीवी पर आ गए हो तो हम बातें क्यों कर रहे हैं तुम पूछ रहे हो? जब तक तुम अपने किए का पश्चाताप नहीं कर लेते तुम्हें नेशनल टीवी पर होने का कोई हक नहीं है। भारत में 1.3 करोड़ लोग रहते हैं। हर किसी को जिंदा रहने के लिए टीवी पर करोड़ों कमाने की जरूरत नहीं है या फिर यंग लोगों को 'जज' करने की जरूरत नहीं है, जिनकी सेफ्टी तुम खराब करोगे. तुम कोई रोल मॉडल नहीं हो। तुम ब्रेक ले सकते हो, सेक्स रिहैब जा सकते हो या फिर कहीं भी अपने बर्ताव को बेहतर बनाना सीख सकते हो।'
Anu Malik finally wrote back to all of us last evening. My response to him, next to his letter. 👇🏾 In case mine is too long to read, have also attached a shorter, crisper one, one amongst many on my timeline. Thank you @KallolDatta for saying it better #India @IndiaMeToo pic.twitter.com/NNeW59fLPs — ShutUpSona (@sonamohapatra) November 15, 2019
Anu Malik finally wrote back to all of us last evening. My response to him, next to his letter. 👇🏾 In case mine is too long to read, have also attached a shorter, crisper one, one amongst many on my timeline. Thank you @KallolDatta for saying it better #India @IndiaMeToo pic.twitter.com/NNeW59fLPs
बता दें कि अनु मलिक की वापसी को लेकर सिंगर सोना मोहपात्रा, नेहा भसीन (neha bhasin) और श्वेता पंडित (shweta pandit) ने सोशल मीडिया (social media) पर कई बवाल खड़ा कर दिया है। वहीं कुछ दिन पहले कश्मीरा शाह और सिंगर हेमा सरदेसाई (hema sardesai) ने अनु मलिक का समर्थन किया था।
मीटू के आरोपों के बाद अनु मलिक के सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह, बताया असली हीरो
अनु मलिक के समर्थन में खड़ी उतरी हेमा सरदेसाई जी हां, हाल में हेमा सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'सालों पहले जब इंडस्ट्री में मेरा संघर्ष जारी था, तब मैं एकमात्र गायिका थी जिसने साफ-साफ अपनी टैलेंट के साथ समझौता करने से मना कर दिया था। फिर बाकी सभी चुप क्यों थे? और वो इतने सालों से चुप क्यों हैं? मेरे मजबूत सिद्धांतों के बावजूद, मुझे अनु मलिक द्वारा निर्देशित कई ब्लॉकबस्टर हिट गाने मिले। मैं उन सिंगर्स से पूछना चाहती हूं कि जो उनके खिलाफ अब जाकर आरोप लगा रहे हैं वो इतने दिनों तक कहां थे।'
इस पोस्ट के जरिए हेमा सरदेसाई ने नेहा भसीन, सोना महापात्रा और श्वेता पंडित पर सीधा सीधा निशाना साधा है।
MeToo: शो में अनु मलिक की वापसी पर भड़कीं सोना मोहपात्रा, सचिन तेंदुल्कर को सुनाई खरी खोटी
सचिन तेंदुल्कर पर सोना ने निकाला अपना गुस्सा आपको बता दें कि 'इंडियन आइडल' शो को प्रमोट कर रहे सचिन तेंदुल्कर (sachin tendulkar) को सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा है था कि '#MeToo आरोपी अनु मलिक इस शो को जज कर रहे हैं, उन पीड़ित महिलाओं के लिए भी आवाज उठाओ।'
This. pic.twitter.com/LoZKmiHzEC — ShutUpSona (@sonamohapatra) October 31, 2019
This. pic.twitter.com/LoZKmiHzEC
जिसके बाद सिंगर नेहा भसीन ने सोना का साथ देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने 15 साल पहले के किस्से को उजागर किया है जब अनु मलिक ने उनके साथ असलील हरकत करने की कोशिश की थी। बता दें कि इससे पहले भी सोना मोहपात्रा ने अपनी नाराजगी जताई थी, साथ ही उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनु को गटर का चूहा बताया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
क्या अब भी बच सकती है महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता? जाने इस रिपोर्ट...
महुआ मोइत्रा मामले से I.N.D.I.A को मिली मजबूती! कांग्रेस- TMC आए करीब
प्रधानमंत्री वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट में टॉप पर, BJP ने मोदी...
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...
पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और जातिवाद की जगह विकास ने ली: गृह मंत्री
विजयवर्गीय, शर्मा, तोमर और चौहान में से कौन बनेगा सीएम, रविवार को...