Monday, Oct 02, 2023
-->
Sona Mohapatra lashed out at Shehnaaz, again trolled

'सफल पुरुषों के पीछे भागने से'...Shehnaaz पर फिर बरसीं सोना महापात्रा, फैंस ने लगा दी क्लास

  • Updated on 3/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर सोना महापात्रा तो जैसे शहनाज गिल के पीछे ही पड़ गई हैं। वह लगातार एक्ट्रेस पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं। शहनाज साजिद खान को सपोर्ट करने की वजह से सोना के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर शहनाज गिल के टेलेंट पर सवाल उठाया था। जिसके बाद शहनाज के फैन्स ने सोना को खरी खोटी सुनाई थी, इसके बाद भी सोना नहीं रूकी है और एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर शहनाज पर तंज कसा है। 

 

सोना महापात्रा ने फिर साधा शहनाज पर निशाना
सोना माहापात्रा ने ट्विट कर शहनाज गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा- "कुछ पैसे, समय और प्रयास करो, कुछ सीखने के लिए म्यूजिक टीचर या एक्टिंग कोच बनने के लिए, वॉइस डायलॉग सीखने के लिए और वह क्राफ्ट प्रैक्टिस करो, जिसे आप अपना टैलेंट बताना चाहते हो। सफल पुरुषों के पीछे भागना, पीआर खरीदना सफलता नहीं होती।"

शहनाज के फैंस ने लगाई सोना की क्लास
सोना के इस ट्विट के बाद शहनाज के फैन्स फिर से मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने फिर सिंगर को जमकर लताड़ा है। एक फैन ने लिखा- "यह सही नहीं है। वो जो कर रही है अपने हार्डवर्क से कर रही है। क्यों पीछे पड़े हो आप? कोई प्रोजेक्ट छीन लिया क्या उसने? किसी को नीचा दिखाकर कोई भी ज्यादा ऊपर नहीं जा पाता है। इसलिए सना सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है क्योंकि वह किसी की बेइज्जति नहीं करती।" दूसरे फैन ने लिखा- "खुद ट्वीट करो...फिर जब ट्रोल हो तो खुद ही आर्टिकल्स छपवाओ...न खुद ही उसके को करके ट्वीट करो...वाह...इसको कहते हैं असली और गंदा पीआर...जो आप कर रहे हो...अटेंशन सीकर..ताली बजाओ।"

शहनज ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
बता दें कि, अभी तक सोना के किसी भी ट्वीट पर शहनाज गिल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। तो अब देखना होगा कि शहनाज इस मुद्दे पर कब अपनी अपनी चुप्पी तोड़ती है। 


 

comments

.
.
.
.
.