नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (sona mohapatra) ने पिछले साल मीटू अभियान (#metoo) के तहत बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अनु मलिक (anu malik) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद अनु मलिक को 'इंडियन आइडल' शो (indian idol) से बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि अनु मलिक ने एक बार फिर शो में वापसी कर ली है। जिसके बाद सोना मल्होत्रा एक बार फिर उनपर निशाना साधती हुईं नजर रही हैं। इसके साथ ही उन्होने शो के दूसरे जज सोनू निगम (sonu nigam) को भी चपेट में लिया है।
MeToo: शो में अनु मलिक की वापसी पर भड़कीं सोना मोहपात्रा, सचिन तेंदुल्कर को सुनाई खरी खोटी
सोना मोहपात्रा ने सोनू निगम पर साधा निशाना ऐसे में एक यूजर ने सोना ट्वीट कर लिखा है कि 'मैंने देखा कि अनु मलिक इंडियन आइडल में वापस लौट आए हैं। पिछले साल #MeToo के दौरान बाहर किए गए सभी पुरुष अब व्यवसाय में वापस आ रहे हैं। सभी महिलाओं की हिम्मत बेकार हो गई है।'
वहीं इसके जवाब में सोना ने सोनू निगम पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि 'सोनू निगम ने अनु मलिक का साथ पब्लिक में देने में महारत हासिल कर ली है। सोनू ने मेरे पति राम संपत को भी फोन कर मुझे रोक कर रखने को कहा था। मुझे आतंकवादी कहा था। अब वह खुश होंगे।'
Indian idol में अनु मलिक की वापसी पर सोना मोहपात्रा ने उगले ये गंदे शब्द, कहा- गटर का चूहा
एक बार फिर भड़कीं सोना वहीं यौन शोषण के गंभीर आरोप लगने के बाद भी अनु मलिक ने शो में वापसी कर ली है जिसे देखकर सभी हैरान हैं। ऐसे में इस शो को प्रमोट कर रहे सचिन तेंदुल्कर (sachin tendulkar) को सोना ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि '#MeToo आरोपी अनु मलिक इस शो को जज कर रहे हैं, उन पीड़ित महिलाओं के लिए भी आवाज उठाओ।'
#MeToo: श्वेता पंडित ने कहा -'जब मैं 15 साल की थी, तब अनु मलिक ने मांगा था KISS'
नेहा भासीन ने दिया सोना का साथ वहीं सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने सोना का साथ देते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने 15 साल पहले के किस्से को उजागर किया है जब अनु मलिक ने उनके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की थी। बता दें कि इससे पहले भी सोना मोहपात्रा ने अपनी नाराजगी जताई थी, साथ ही उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनु को गटर का चूहा बताया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...
होंडा की 2028 तक हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना
पांच प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
राहुल गांधी का ओम बिरला से आग्रह: मंत्रियों के बेबुनियाद आरोपों का...