Wednesday, Dec 06, 2023
-->
sona mohapatra slams ram gopal verma sosnnt

शराब के लिए कतार में खड़ी महिलाओं पर राम गोपाल वर्मा ने की टिप्पणी, सोना मोहपात्रा का पारा हुआ...

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉकडाउन (lockdown) में शराब की दुकानों (liquor shop) दोबारा खोलना सरकार को शायद भादी पड़ा। जी हां, 40 दिनों के अंतराल के बाद जब शराब की दुकानें खोली गईं तब लोगों ने भगदड़ मचा दी, जिसके बाद दो फौरन दुकानों को बंद कर दिया गया। वहीं इसके कई सारे विडियोज सोशल मीडिया (social media) पर सामने भी आए हैं जहां लड़कों के साथ लड़कियां भी लाइन में खड़ी नजर आई।

वहीं शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों को देख हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म मकेर रामगोपाल वर्मा (Ram gopal Varma) ने कुछ ऐसा कह दिया जो शायद सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona mohapatra) को रास नहीं आया।


जी हां, हाल ही में रामगोपाल वर्मा ने महिलाओं पर तंज कसते हुए कहा कि 'देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन हैं? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।' 

 

जिसके बाद सोना मोहपात्रा ने जमकर राम गोपाल वर्मा की क्लास लगाई। रामगोपाल वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए सोना मोहपात्रा ने लिखा कि 'आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है जहां असल में शिक्षा मिलती है। शराब खरीदने का हक जितना मर्दों का है उतना ही औरतों का भी है। बशर्ते, किसी भी व्यक्ति को पीने के बाद हिंसक होने का अधिकार नहीं है।'
 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोना ने कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) की भी जमकर क्लास लगाई थी। दरअसल, कार्तिक न एक टीक टॉक वीडियो शेयर किया थ जिसमें वो घरेलू हिंसा को बढ़ावा देते हुए नजर आए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.