Sunday, Jun 04, 2023
-->
Sonakshi Sinha doesnt want anyone to shy away from talking about sex

सेक्स को लेकर जागरूकता फैलाती नजर आईं सोनाक्षी, कही ये बड़ी बात

  • Updated on 7/16/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्ट्रेस सोनाक्षी  सिन्हा (sonakshi sinha) अपनी आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandani Shafakhana) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई  हैं। सोनाक्षी ने फिल्म में निभा रही अपने किरदार के बारे में खुलासा किया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने बताया है कि वह फिल्म में एक ऐसे विषय पर काम कर रही हैं जिस पर अकसर लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं। जी हां हम बात करे रह हैं सेक्स की। वहीं सोनाक्षी ने ये भी कहा कि वह इस उचित विषय पर इसलिए काम कर रही हैं क्योंकि वह समाज के लिए जरूरी है। इसी साथ सोनाक्षी ने ये भी कहा कि वह चाहती है लोग इस विषय पर बात करने से न घबराए जिससे समाज की सोच में एक सही बदलाव आ सके। 

रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को बिहार सरकार ने किया टैक्स फ्री

कुछ ऐसा होगा फिल्म में सोनाक्षी का किरदार
बता दें कि सोनाक्षी की ये फिल्म 'खानदानी शफाखाना' सेक्स क्लीनिक चलाने वाली महिला की कहानी से जुड़ी हई है। जिसके कारण ये फिल्म इस समाज के लिए सेक्स को लेकर बने रूढ़िवादी सोच को बदल सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

रितिक स्टारर फिल्म 'सुपर 30' ऑनलाइन लीक, बिजनेस पर पड़ेगा असर!

फिल्म का ट्रेलर हुआ था लॉन्च
वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं आपको बता दें फिल्म का पहला गाना ''कोका'' (koka) रिलीज हो गया है।गाने के लिरिक्स तनिष्क बागची और Mellow D ने लिखे हैं, जबकि 'कोका' सॉन्ग के रैप लिरिक्स खुद बादशाह ने ही लिखे हैं। इस सॉन्ग में सिंगर बादशाह के साथ सोनाक्षी का भी स्वैग देखने को मिल रहा है। गाने को मशहूर सिंगर जसबीर जस्सी के फेमस एलबम सॉन्ग 'कोका तेरा कुछ कुछ कहंदा नी कोका' गाने को रिक्रेएट किया गया है।

 फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के बारे में जानकारी
बता दें कि फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल प्ले करते हुए दिखेंगी। इस फिल्म में रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। इस फिल्म को शिल्पी दासगुप्ता डायरेक्ट कर रही हैं,जबकि प्रोड्यूस भूषण कुमार कर रहे हैं।

समीरा रेड्डी ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, कहा- मेरी बच्ची ने मुझे दी है हिम्मत

यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोनाक्षी को उनकी फिल्म को लिए बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की पोस्टर भी शेयर किया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.