Monday, May 29, 2023
-->
sonakshi-sinha-first-look-is-out-from-the-film-bhuj-sosnnt

भुज: सामने आया सोनाक्षी का दमदार लुक, इस तरह करेंगी इंडियन आर्मी की मदद

  • Updated on 7/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अजय देवगन (Ajay devgn) स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लॉक डाउन होने की वजह से फिल्म को डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त (sanjay dutt), परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra), सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha), राणा डुग्गुबाती और एमी विर्क नजर आएंगे। 

Disney Hotstar बना होम थिएटर, अक्षय, अजय समेत बड़े बजट की ये 7 फिल्में होंगी रिलीज

सामने आया सोनाक्षी का दमदार लुक
इसी बीच फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का पहला लुक जारी किया गया है जिसमें उनका बेहद दमदार नजर आ रहा है। वहीं सोनाक्षी ने भी इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने किरदार को इंट्रोड्यूस किया है। 

वहीं कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें अजय देवगन विंग कमांडर विजय कार्णिक के रूप में काफी हैंडसम लग रहे थे। यह पहली बार होगा कि अजय देवगन एयरफोर्स अधिकारी के किरदार में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

Twitter छोड़ने पर ट्रोल हुई सोनाक्षी सिन्हा का ट्रोलर्स को जवाब, कहा- यहां एक विनर है और वो मैं हूं

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म की बात करें तो भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की कहानी दिखाई जाएगी जोकि साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान भुज हवाईअड्डे के प्रभारी थे। पाकिस्तान की ओर से भारी बमबारी किए जाने के बावजूद कार्णिक सहित 50 वायुसेना अधिकारियों और 60 सैन्य अधिकारियों ने हवाईअड्डे की सुरक्षा और इसका परिचालन किया था।

बमबारी के कारण भुज हवाईअड्डे की हवाईपट्टी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन कार्णिक और उनकी टीम ने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से इसका पुन:निर्माण किया था ताकि भारतीय सैन्य अधिकारियों को लाने ले जाने वाले विमानों की आवाजाही निर्बाध रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.