Saturday, Jun 10, 2023
-->
sonakshi sinha targets kangana ranaut on nepotism pragnt

नेपोटिज्म को लेकर सोनाक्षी ने साधा कंगना पर निशाना, कहा- उनकी बहन संभालती है सारे काम...

  • Updated on 8/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वक्त बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस चल रही है। इसी वजह से ट्विटर को अलविदा कह चुकी बॉलीवुड एक्टेस सोनाक्षी सिन्हा ने नेपोटिज्म की बहस में कूद गई हैं।

उनकी बहन देखती है सब कुछ
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बिना  किसी का नाम लिए कंगना रनौत पर पर तंज कसा।उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म को सनसनी एक ऐसा व्यक्ति बना रहा है जिसका सारा काम उसकी बहन संभालती है।

'द टेस्ट केस 2’ में हरलीन सेठी निभाएंगी मुख्य भूमिका! टीजर हुआ रिलीज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Got ready for a virtual conversation with @ranadaggubati for his exciting upcoming project ✨✨✨✨

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Jul 25, 2020 at 4:31am PDT

इसलिए मिली दबंग
इनता ही नहीं उन्होंने अपनी पहली  फिल्म दबंग को लेकर भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता शत्रुधन सिन्हा ने कभी भी किसी से भी मेरे लिए बात नहीं की।दबंग मुझे इसलिए मिली क्योंकि क्योंकि सलमान खान मेरे  पिता के अच्छे दोस्त थे और उन्हें लगा कि मै उस रोल में फिट हूं तो उन्होंने मुझे इस फिल्म की पेशकश की। 

Khuda Haafiz Review: एक्शन का फुल डोज है विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज'

आपको बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा  सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में नजर आई थी। वहीं अब वो अजय देवगन और संजय दत्त के साथ एक फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। उनके फैंस उन्हें एक बार फिर से फिल्म में देखने के लिए बेकरार हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.