Sunday, Oct 01, 2023
-->
sonali-bendre-attends-concert-new-york

कैंसर से जंग लड़ रही सेनाली बेंद्रे पहुंचीं म्यूजिक कॉन्सर्ट

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह न्यूयॉर्क में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'आत्मा को ठीक करने और खिलाने के लिए संगीत के जैसा कुछ भी नहीं, धन्यवाद।'

बता दें कि जो तस्वीर उन्होंने साझा कि है उसमें वह सरोद वादक उस्ताद, अमजद अली खान और उनके बेटे अमान और आयन अली बंगश के साथ नजर आ रही हैं। 

दीपिका-रणवीर की शादी में बॉलीवुड से केवल इन 4 लोग को मिला न्योता!

वहीं हाल ही में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ भी एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह प्रियंका के साथ मस्ती करते हुए दिख रही थीं।

सोनाली ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा कि 'मेरे पति गोल्डी मुंबई चले गए हैं। मैं बहुत अकेला महसूस कर रही थी, लेकिन मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मेरी दोस्त प्रियंका मेरे साथ है।' वहीं इस तस्वीर में सोनाली भी अपनी दोस्तों के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं।'

आपको बता दें कि सोनाली ने हाल ही में एक नया लुक भी अपनाया है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह विग पहनी हुई दिख रही थीं। साथ ही उनकी हेयर स्टाइलिस्ट और विगमेकर भी उनके साथ तस्वीर में नजर आईं।

 उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा कि 'कभी कभी विकट परिस्थितियों में आप शानदार लोगों से मिलते हो। कोई ऐसा जो आपको अजनबी बनकर मिलता है लेकिन बहुत जल्द आपका दोस्त बन जाता है।

#MeToo: यह टीवी एक्ट्रेस भी हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, कहा था कपड़े उतारो...

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई ना कोई सोनाली से मुलाकात करने के लिए न्यूयॉर्क जाते हैं। फिलहाल तो सोनाली न्यूयॉर्क में इस कैंसर का इलाज करवा रही हैं। बता दें कि सोनाली ने अपने दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.