Sunday, Sep 24, 2023
-->
sonali-bendre-diagnosed-cancer-share-shocking-change-look-video

Video: कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे, बाल कटवाते समय हुईं भावुक

  • Updated on 7/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और फिर सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सुनकर मानों पूरे बॉलीवुड में एक सन्नाटा सा छा गया। इस बात का खुलासा खुद सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर किया था जिसने सबकी निंद उड़ा दी थी। बॉलीवुड सितारों के अलावा सोनाली के कई फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

सोनाली ने एक भावुक पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है। मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ। हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे। एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं।' 

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

प्रेग्नेंसी के दौरान आखिर क्यों परेशान हुईं मीरा राजपूत, इंस्टाग्राम पर बयां किया दर्द

वहीं हाल ही में सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बाल कटवाती हुई नजर आ रही हैं। सोनाली ने अपने  इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के जरिए दिल की बात शेयर की है। उन्होंने सबका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि तमाम कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे लोगों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। सबकी कहान‍ियां मुझे कैंसर से फाइट करने के लिए मोट‍िवेट कर रही हैं। 

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

 अक्षय-बॉबी और रितेश के साथ लंदन में शुरू हुई 'हॉउसफुल 4' की शूटिंग

फिलहाल सोनाली न्यूयॉर्क में इस कैंसर का उपचार करा रही हैं। आइए जानते हैं कि सोनाली किस कैंसर से पीड़ित हैं और कितना खतरनाक है ये कैंसर? क्या संभव है इसका इलाज?

क्या है मेटास्टेटिक कैंसर?

मेटास्टेटिक कैंसर का मतलब होता है रूप बदलने वाला कैंसर। यह कैंसर शरीर में होने वाले दूसरे कैंसर से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है। यह धीरे-धीरे शरीर में फैलने लगता है और इस कैंसर के सेल्स टूटने के बाद खून में मिलकर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल जाते हैं। जिससे पूरे शरीर पर कैंसर का असर होने लगता है। 

क्या है मेटास्टेटिक कैंसर के लक्षण?

मेटास्टेटिक कैंसर में सबसे पहले यह पता लगाना होता है की शरीर के किस हिस्से में यह हुआ है। जैसे,

  • अगर कैंसर की शुरुआत शरीर की हड्डियों से हुई है तो हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, हड्डियों में दर्द रहने लगता है और फ्रैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • यदि इस कैंसर ने दिमाग पर हमला किया तो सिरदर्द, दौरे पड़ना या चक्कर आने के लक्षण दिखते हैं।  
  • इसके अलावा जब यह कैंसर फेफड़ों की ओर बढ़ता है तो सांस लेने में काफी तकलीफ होती है।
  • उसके बाद जब कैंसर लीवर तक पहुंचता है तो पेट में सूजन, दर्द और पीलिया जैसे कई लक्षण सामने आते हैं।

क्या इलाज है मेटास्टेटिक कैंसर के?

डॉक्टर्स का कहना है की पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में इस कैंसर का खतरा ज्यादा होता है और यदि समय रहते इस कैंसर का पता लग जाए तो इलाज संभव है। दवाइयों और इंजेक्शन के अलावा कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी और सर्जरी के जरिए इस कैंसर पर काबू पाने की कोशिश की जाती है। हालांकि इस कैंसर से बचना नामुमकिन जैसा है। इस कैंसर से बहुत कम मरीज बच पाए हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.