Sunday, Sep 24, 2023
-->
sonali-bendre-got-i-am-woman-award-

अपने जज्बे और जोश की वजह से कैंसर सर्वाइवर सोनाली ने जीता I Am Woman Award

  • Updated on 4/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले साल कैंसर (cancer) जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीत कर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (sonali bendre) ने ये तो साबित कर दिया कि जिंदगी में किसी चीज से डरना नहीं चाहिए, उसका डट कर सामना करना चाहिए। जी हां, सोनाली बेंद्रे ने अपने जज्बे और जोश से इस जानलेवा बीमारी को मात दी है। जी हां, सोनाली अब भारत वापस आ गई हैं और उनके फैंन्स के लिए अच्छी खबर है कि वो बहुत जल्द पर्दे पर वापसी कर सकती है। 

वहीं उनकी इस साहस के लिए देश को उनपर गर्व है। तभी तो हाल ही में मुंबई में एक अवार्ड फंक्शन आयोजित किया गया जहां सोनाली को 'आई एम वुमन अवॉर्ड' ( i am woman award) के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि पिछले 3 सालों से ये अवार्ड शो चलता आ रहा है जहां हर छेत्र में बड़ी उपलब्धि पाने वाली महिलाओं को ये अवार्ड दिया जाता है।

 'Mardaani2': रानी एक बार फिर मर्दानी अंदाज में धमाल मचाने को हैं तैयार

वहीं इस साल शो की शान रहीं सोनाली बेंद्रे ने शो के होस्ट से बातचीत के दौरान कई सारी बातों का खुलासा भी किया।

उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस वक्त मेरी बीमारी का पता चला उस समय मैं एक रियालिटी शो जज कर रही थी। ऐसे में अचानक शो छोड़ देना, ये बात सभी के लिए गासिप बन जाती जो मैं बिलकुल नहीं करना चाहती थी। इस कारण मैंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का खुलासा किया। वहीं लोगों के रिस्पॉन्स देखकर मैं काफी खुश हुई क्योंकि इस सच्चाई को स्वीकारा और मेरा साथ भी दिया। उस वक्स मुझे ऐसा लगा कि मैं अब अकेले नहीं हूं। 

bdy spl: सलमान से पंगा लेने के बाद भी नहीं डामाडोल हुआ अरिजीत का करियर

सोनाली ने आगे ये भी बताया कि फैंस का इतना प्यार और स्पोर्ट देखने के बाद मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें मैंने उन सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया। क्योंकि ये वो लोग थे मेरा दुख समझा और कभी भी मुझे औरों से अलग महसूस नहीं करवाया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.