Saturday, Sep 30, 2023
-->
sonali bendre shares a post on world cancer day

'वर्ल्ड कैंसर डे' पर Emotional हुईं सोनाली बेंद्रे, याद किए जिंदगी के वो कठिन दिन

  • Updated on 2/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (world cancer day) मनाया जाता है। वहीं वर्ल्ड कैंसर डे के खास मौके पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (sonali bendre) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सोनाली बता रही हैं की कैसे उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का बड़ी ही हिम्मत से सामना किया। 

कैंसर को लेकर सोनाली ने कही ये बड़ी बात
इस वीडियो को कैप्शन देते हुए सोनाली ने लिखा है-  नोट टू सेल्फ, बाकी बचे जीवन के लिए अपने शरीर की सुने औरसमय-समय पर चेकअप पर जाएं। इस वीडियो के जरिए सोनाली बता रही हैं कि कैसे कैंसर की बीमारी ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने यह भी बताया है की कैसे उनके सब्र ने उनको इस बीमारी से जीत दिलाई है। इस वीडियो में सोनाली ने ये भी कहा है कि मेरी लाइफ को बदले दो साल हो गए हैं और मैंने इन सब से कितना कुछ सीख लिया है।

20 साल में 'हम साथ साथ हैं' के इन स्टार्स की बदली किस्मत, देखें तस्वीरें

2018 में कैंसर से पीड़ित थीं सोनाली
वह साल 2018 में कैंसर से पीड़ित थीं। बता दें सोनाली ने न्यूयॉर्क से अपना इलाज कराया है। बीमारी के दौरान उनके परिवार वालों ने उनका काफी साथ दिया। फिलहाल सोनाली बिलकुल ठीक हैं। उन्हें अक्सर काफी सारी पार्टियों में स्पॉट किया जाता है। 

कैंसर को लेकर सोनाली ने किया ये खुलासा
वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस वक्त मेरी बीमारी का पता चला उस समय मैं एक रियालिटी शो जज कर रही थी। ऐसे में अचानक शो छोड़ देना, ये बात सभी के लिए गासिप बन जाती जो मैं बिलकुल नहीं करना चाहती थी। इस कारण मैंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का खुलासा किया। वहीं लोगों के रिस्पॉन्स देखकर मैं काफी खुश हुई क्योंकि इस सच्चाई को स्वीकारा और मेरा साथ भी दिया। उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं अब अकेले नहीं हूं। 

न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

सोनाली ने आगे ये भी बताया कि फैंस का इतना प्यार और स्पोर्ट देखने के बाद मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें मैंने उन सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया। क्योंकि ये वो लोग थे जिन्होंने मेरा दुख समझा और कभी भी मुझे औरों से अलग महसूस नहीं करवाया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.