नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म 'सांवरिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सोनम को इंडस्ट्री में 13 साल पूरे हो गए हैं और इन 13 सालों में सोनम ने ना सिर्फ अपनी अदाकारी से वाहवाही बटोरी बल्कि कई बार अपने विवादित बयानों से भी चर्चा में आईं। आईए सोनम से जुड़ी कुछ ऐसी ही कंट्रोवर्सीज के बारे में...
1. ऐश्वर्या को आंटी कहने पर चर्चाओं में आ गईं थीं सोनम
एक वाक्या है एक इंटरव्यू के दौरान का जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय बच्चन को आंटी कह दिया था। सोनम के इस स्टेटमेंट ने सभी को चौंका दिया था। इससे ऐश्वर्या के फैंस सोनम से काफी नाराज भी हुए थे। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो सोनम ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ऐश्वर्या ने उनके पिता अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है इसलिए वो तो उन्हें आंटी ही बुलाएंगी ना।
2. आलिया को दी थी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने की सलाह
सोनम कपूर हमेशा से ही अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए सुर्खियों बटोरतीं हैं। लेकिन कई बार वो दूसरी अभिनेत्रियों को फैशन की सलाह देते हुए कुछ ऐसा कह जातीं है कि वो विवाद का कारण बन जाता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में सोनम ने आलिया के बारे में बात करते हुए कह दिया कि आलिया को अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए। सोनम की ये सलाह आलिया के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने सोनम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
3. दीपिका को बुलाया गुड गर्ल गॉन बैड
सोनम कपूर दीपिका पादुकोण के फैशन सेंस के बारे में भी बोलने से नहीं चूंकि और उन्होंने दीपिका को भी फैशन को लेकर सलाह दे डाली। सोनम ने दीपिका को गुड गर्ल गॉन बैड बताया था और कहा था कि दीपिका को अपना खुद का स्टाइल क्रिएट करने की जरूरत है। इसके साथ ही सोनम ने कहा था कि दीपिका के पास एक अमेजिंग बॉडी है, इसलिए उन्हें ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जिससे वो अपनी बॉडी को दिखा सकें।
4. परिणीति को टाइट कपड़े ना पहनने की दी सलाह
सोनम ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आलिया के साथ-साथ परिणीति के फैंस सेंस के बारे में भी खुलकर बात की और साथ ही उन्हें टाइट कपड़े ना पहनने की सलाह भी दे डाली। इस फैशन टिप के कारण भी सोनम को कई ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर डीयू विधि संकाय के छात्रों की...
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 10 को कोर्ट में पेश...
संसद निष्क्रिय हो गई है; लोकतंत्र ‘सांस लेने के लिए संघर्ष’ कर रहा:...
गुजरात में केजरीवाल ने कीं आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं
Review : आलिया, विजय, शेफाली की दमदार एक्टिंग, घरेलू हिंसा के मुद्दे...
डीसीपीसीआर जर्नल का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों पर फोकस करना :...
15 अगस्त विशेष: नारे, जिन्होंने आजादी में दिया अहम योगदान
दिल्ली के LG का बड़ा एक्शन, IAS ऑफिस गोपी कृष्ण सहित 11 अधिकारी...
Ex- LG बैजल की मंजूरी से बनी थी नई शराब पॉलिसी- मनीष सिसोदिया
CWG 2022: कुश्ती में भारत का स्वर्णिम अभियानः बजरंग, दीपक और साक्षी...