Sunday, Dec 10, 2023
-->
sonam kapoor and shekhar kapur on mr india 2

'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल पर भड़कीं सोनम कपूर, कहा- एक बार मेरे पापा से पूछ तो लेते

  • Updated on 2/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जबसे अनिल कपूर (Anil Kapoor) की आईकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल (mr india 2) की घोषणा की गई है, तभी से फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब सोनम कपूर (sonam kapoor ahuja) और शेखर कपूर (shekhar kapur) ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है। 

Mr. India सिक्वल में मोगैंबो के किरदार को निभाने से बॉलीवुड के इस Khan ने किया इनकार

'मिस्ट इंडिया' के सीक्वल पर भड़कीं सोनम कपूर
सोनम ने लिखा है कि 'लोग मुझसे बार-बार मिस्टर इंडिया के सिक्वल के बारे में पूछ रहे थे लेकिन इसके बारे में मुझे और मेरे पिता को कोई जानकारी नहीं थी। वहीं जब मैंने अली अब्बास का ट्विट देखा तो मैं हैरान रह गईं। यह काफी अपमानजनक है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से पूछने की जहमत भी नहीं उठाई जिन्होंने इस फिल्म को पूरे दिल और कड़ी मेहनत से बनाया था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#FYI

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Feb 21, 2020 at 8:11pm PST

शेखर कपूर ने भी जताई नाराजगी
वहीं शेखर कपूर ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि 'किसी ने भी न तो मुझे बताया और न ही मुझसे 'मिस्टर इंडिया 2' के बारे में चर्चा की। मैं केवल अंदाजा लगा सकता हूं कि वे इस टाइटल का इस्तेमाल करके वीकेंड पर अच्छी कमाई करना चाहते हैं। इसके लिए वे बिना इजाजत के कहानी या किरदारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।' 

आपको बता दें कि 'मिस्टर इंडिया' को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था जिसमें मिस्टर इंडिया बने अनिल कपूर के इस किरदार ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। 

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख की फेेवरेट कार का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!

फिल्म में ये ये सितारे आ सकते हैं नजर
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म में मिस्टर इंडिया के किरदार में रणवीर सिंह (ranveer singh) आएंगे और मोगैंबो के रोल में शाहरुख खान (shahrukh khan) को कास्ट किया जाएगा। लेकिन अब जो ताजा खबर सामने आई है उससे शायद शाहरुख के फैंस उदास हो सकते हैं। 

माधुरी से अवॉर्ड पाकर बेहद खुश हैं रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

शाहरुख ने फिल्म में काम करने से किया मना
दरअसल, शाहरुख ने मोगैंबो के किरदार को निभाने से मना कर दिया। बता दें कि फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो के किरदार को दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी (amrish puri) ने निभाया था, जिसे आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं। उनका डायलॉग मोगैंबो खुश हुआ बच्चा बच्चा जानता है। वहीं अब देखना यह होगा कि मोगैंबो जैसे आइकॉनिक किरदार के लिए अली अब्बास किसे कास्ट करेंगे।  

comments

.
.
.
.
.