Wednesday, Dec 06, 2023
-->
sonam-kapoor-reception-bollywood-stars-dance-video

बेटी के रिसेप्शन में इतने नाचे अनिल कि उतार फेंका कोट, देखें Video

  • Updated on 5/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभ‍िनेत्री सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। उसके बाद मुंबई में शादी का ग्रैंड र‍िसेप्‍शन भी रखा गया। इस र‍िसेप्‍शन में बॉलीवुड के साथ कई अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। सोनम के रिसेप्शन पर रणवीर सिंह ,अनिल कपूर, शाहरुख खान और सलमान खान ने जमकर डांस किया और पूरे वक्त पार्टी का अट्रेक्शन बनें रहें।

 

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

 

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

 

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

अनिल और रणवीर सिंह ने तो इतना डांस किया कि वे थक गए और अपना कोट भी उतार कर फेंक दिया। वहीं शहारुख ने नाचने नाचते अपने गले की चेन उतार कर अनिल के गले में डाल दी। 

 

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

रिसेप्शन के कई मजेदार वीडियो वायरल हो गए हैं। इनमें सलमान-शाहरुख खान का डांस और करण जौहर का डांस वीड‍ियो वायरल हो रहा है। एक वीडियो में तो रणवीर सिंह ने आनंद को अपनी गोद में उठा लिया।

 

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

 

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

करण जौहर भी डांस के मामले में पिछे नहीं रहे और उन्होनें भी जमकर ठुमके लगाए।

 

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

भले ही यह बेटी का वेडिंग रिसेप्शन हो, लेकिन एवरग्रीन अनिल कपूर का अंदाज यहां भी निराला ही दिखा। वह यहां भी बिल्कुल बिंदास यंग एक्टर की तरह ही नजर आए। कोट-पेंट में उनका हंसमुख चेहरा सबको हैरान कर रहा था। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.