Monday, Sep 25, 2023
-->
sonam kapoor troll for her controversial statement on kashmir issue video viral on social media

कश्मीर पर अपने विवादित बयान को लेकर ट्रोल हुईं सोनम कपूर, वीडियो वायरल

  • Updated on 8/20/2019

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। मोदी सरकार द्वारा "आर्टिकल 370" और "35A" हटाए जाने के बाद से ही कश्मीर मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स तक सभी इस मुद्दे को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ( Sonam kapoor)  ने भी इस पर अपनी राय जाहिर की है। लेकिन उनकी इस राय पर विवाद भी पैदा हो गया है। इस वजह से सोनम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। 

जिया खान की रहस्यमयी मौत पर बनेगी Documentary, इस फिल्म कंपनी ने उठाया जिम्मा

दरअसल सोनम ने हाल ही में "बीबीसी एशियन नेटवर्क" को दिए एक इंटरव्यू मे कश्मीर के 370 वाले मुद्दे पर अपने विचार रखे। सोनम ने अपनी बात रखते हुए कहा- "मुझे लगता है कि अभी चुप रहना बेहतर होगा और इसे बीत जाने दें क्योंकि यह भी बीत जाएगा"। सोनम ने यह भी कहा, "हमारा देश 70 साल पहले एक ही देश हुआ करता था। अगर आज के समय की बात करें तो हमारे देश में राजनीति फैल गई है। ये बहुत ही निराशाजनक बात है।"

Image result for sonam kapoor

 

लाल सिंह चड्ढा' की टीम ने आमिर खान के पंचगनी घर में संगीत पर काम किया शुरू 

धारा 370 की अधिक जानकारी नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि कश्मीर में 'धारा 370" हटाए जाने के बारे में उन्हे ज्यादा कुछ पता नहीं है। सोनम के इस बारे में ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स उनपर सीधा निशाना साधने लगे। कुछ यूजर्स तो उन्हे देश छोड़ने की भी सलाह देने लगे। वहीं कुछ यूजर्स कहते हैं कि "आप इस काबिल नहीं हैं कि आप इस तरह का कोई भी बयान दें"। लोगों ने सोनम को यह भी कहा कि "सोनम के दिमाग में भी कुछ कमी है"। 

Image result for sonam kapoor article 370 tweet

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर आने से धन्य हुईं लता मंगेश्कर, सोशल मीडिया पर शेयर की Photo 

फिल्म नीरजा पाकिस्तान में नहीं रिलीज होने पर बुरा लगा
जो लोग सोनम को ट्रोल कर रहे थे सोनम ने उन्हे शांत रहने की सलाह दी है। सोनम ने अपने ट्रोल करने वालों के लिए भी ट्वीट कर लिखा" दोस्तों शांत हो जाओ, किसी की बातों पर उल्टे सीधे कमेंट करना और किसी को गलत ठहराना ठीक नहीं है"। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप आर्टिस्ट हैं तो आप ये जरूर चाहेंगे कि लोग आपको सुनें।

खबरें आ रही हैं कि फिल्म "नीरजा" पाकिस्तान में न दिखाई जाने पर नाराजगी दिखाते हुए सोनम नें पाकिस्तान के खिलाफ ये ट्वीट किया है। सोनम ने कहा कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई, ये मेरे लिए बहुत ही दुखद बात थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी मेरे अच्छे खासे फैंस हैं। उन्हे भी मेरी फिल्म को वहां न दिखाई जाने पर बुरा लगा है।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.