Monday, Sep 25, 2023
-->
Soni Razdan In Brown Web Series sosnnt

जी स्टूडियोज के 'ब्राउन' की शानदार कास्ट में हुई आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की एंट्री

  • Updated on 5/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सीनियर एक्ट्रेस सोनी राजदान जी स्टूडियोज के ब्राउन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव कर रहें है। इससे पहले  बहुमुखी एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स के शो 'कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड' में स्क्रीन्स पर नजर आईं थी। अब वह एक बार फिर से प्रत्याशित फिल्म 'ब्राउन' में कैमरा फेस करती दिखाई देंगी, जिसमें उनकी भूमिका काफी अहम है।

इस फिल्म में करिश्मा कपूर और हेलेन जैसी शानदार स्टार कास्ट हैं और जब से जी स्टूडियोज ने इसका एलान किया है तब से दर्शकों के बीच फिल्म को लकेर उत्सुकता देखी जा सकती है। ऐसे में अब सोनी राजदान जैसी दमदार एक्ट्रेस के फिल्म में शामिल होने के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गई है। आपको बता दें, नियो नोयर एक क्राइम ड्रामा है जो कोलकाता के चहल-पहल वाले शहर पर आधारित है और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट करने का वादा करती हैं।

इस फिल्म के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, सोनी राजदान कहती हैं, "हालांकि मैं इस समय अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैं बस इतना कह सकती हूं कि वह एक बेहद रॉ और रियल है और यह भूमिका को निभाना मेरे लिए एक वेलकम चैलेंज है। 

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो जिस तरह से इसे लिखा और सुनाया गया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुई। इस क्राइम ड्रामा की स्क्रिप्ट कुछ जेनेरस कैरेक्टर्स से भरी हुई है जिसने मुझे एक एक्टर के रूप में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह मेरे लिए एक नया कॉन्सेप्ट है। फिल्म में मेरे को-स्टार्स हेलेन जी और करिश्मा के साथ, यह एक इवेंटफुल जर्नी होने वाली है। मैं इस फिल्म के फिल्मांकन का पूरा मज़ा उठा रही हूं ।

'ब्राउन' में करिश्मा कपूर लीड रोल निभाएंगी और यह अभीक बरुआ की बुक सिटी ऑफ डेथ पर आधारित है। साथ ही सूर्य शर्मा को भी इसमें एक अहम भूमिका में देखा जाएगा। यानी कह सकते है कि ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित 'ब्राउन' बेशक एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहें है।

comments

.
.
.
.
.