Saturday, Sep 30, 2023
-->
sonu-ke-titu-ki-sweety-and-de-de-pyar-de-sequel-sosnnt

लॉक डाउन में हो रही है इन दो बड़ी फिल्मों के sequel की तैयारी, शुरू हुआ काम

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) को रोकने के लिए पिछले कई दिनों से देश को लॉक डाउन (lockdow कर दिया गया है। ऐसे में इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पढ़ रहा है। वही हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) को भी कोरोना की मार झेलनी पड़ रही है। जी हां, इस वक्त कई फिल्मों की शूटिंग बंद है तो कई बड़े बैनर की फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। 

लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फिल्मों के दीवाने खुश हो जाएंगे। जी हां, बताया जा रहा है कि बहुत जल्द फिल्म 'सोने के टीटू की स्वीटी' ,(Sonu ke titu ki sweety) और 'दे दे प्यार दे' (de de Pyar de) का सीक्वेल बनाने वाला है।

जूही चावला के घर शादी का रिश्ता लेकर गए थे सलमान खान, जानें फिर क्या हुआ आगे...

भूषण कुमार ने किया यह एलान
इस बात की जानकारी प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी का सीक्वल जरूर आएगा। यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे हम बेशक आगे ले जाना चाहेंगे।' आपको बता दें कि फिल्में कार्तिक आर्यन, नुसरत भारूचा और सनी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला था और यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल है।

कार्तिक आर्यन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह फिल्म उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है। इसके बाद कार्तिक आर्यन को कई सारी फिल्मों के ऑफर आए हैं।

किस्सा: जब फैन ने भगवान राम की लगाई थी फटकार, तो हमेशा के लिए छूट गई थी ये बुरी लत..

अजय की इस फिल्म का भी बनेगा सीक्वल
वहीं 'दे दे प्यार दे' के बारे में गुलशन कुमार ने कहा कि इस फिल्म के सीक्वल को लेकर मेरी लव रंजन से बात हो चुकी है। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी जिसमें अजय देवगन तब्बू और रकुल प्रीत ने अपनी बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.