नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'प्यार का पंचनामा' की सीरीज का तड़का अगर धुंधला पड़ने लगा हो तो आपके लिए इस सीरीज के लेखक-निर्देशक लव रंजन एक बार फिर रोमांस और ब्रोमांस का मसाला ला रहे हैं। आज रिलीज हुई फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' आपको दोस्ती और लड़की के बीच की टक्कर का फुल एंटरटेंनमेंट देने के लिए तैयार है।
कहानी फिल्म की कहानी तीन मुख्य किरदार टीटू (सनी सिंह), सोनू (कार्तिक आर्यन) और स्वीटी (नुसरत भरूचा) के बीच लव, ट्विस्ट और नोंकझोंक से भरपूर है। फिल्म की शुरुआत होती है टीटू और सोनू से जो कि बचपन के दोस्त हैं। टीटू बार-बार गलत लड़की से प्यार करता है जिससे उसे इससे बचाता है उसका दोस्त सोनू। 13 साल की उम्र में टीटू की मां के गुजर जाने के बाद वो सोनू के ही परिवार में पलता-बढ़ता है। सोनू के परिवार में दादा घसीटे (आलोक नाथ), दादी, मम्मी, पापा और मामा ( वीरेंद्र सक्सेना) हैं। सभी टीटू को घर का सदस्य मानते हैं। बार-बार प्यार में मिले धोखे के बाद टीटू शादी करने का फैसला लेता है।
टीटू की शादी के लिए सोनू का परिवार के पास स्वीटी का रिश्ता आता है। स्वीटी एक परफेक्ट बेटी, परफेक्ट बहू और परफेक्ट गर्लफ्रेंड है। स्वीटी को हर चीज में परफेक्ट देखकर सोनू को उस पर शक होता है और वो टीटू-स्वीटी की शादी ना होने देने का फैसला लेता है। यहां से शुरू होती है फिल्म की मुख्य कहानी। स्वीटी को झूठी साबित कर शादी तोड़ने के लिए सोनू द्वारा लगाए जाने वाले तिकड़म और स्वीटी द्वारा सोनू को मिलने वाला मुंहतोड़ जवाब इस फिल्म में हंसी का तड़का लगाता है। अब दोस्ती और लड़की में से किसकी जीत होगी ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।
म्यूजिक फिल्म का म्यूजिक फिल्म के सारे ही गाने इस वक्त लोगों की जुबान पर हैं। इस फिल्म का सबसे पहले रिलीज किया गया गाना 'दिल चोरी' और हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'बॉम डिग्गी डिग्गी' डीजे फ्लोर्स पर धूम मचा रहा है। इस गाने से रैपर और सिंगर हनी सिंह ने एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री की है। 'सुबह-सुबह' रोमैंटिक ट्रैक भी काफी पसंद किया जा रहा है।
एक्टिंग फिल्म में मुख्य कलाकारों से ज्यादा सबसे शॉकिंग और मजेदार रोल संस्कारी आलोक नाथ का है, जो इस फिल्म में बिल्कुल भी संस्कारी नजर नहीं आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने सोनू के किरदार को बखूबी निभाया है। टीटू का किरदार निभा रहे सनी सिंह भी किरदार में पूरी तरह से ढल गए हैं। अगर हम बात करें स्वीटी के किरदार की तो नुसरत इस किरदार में काफी खूबसूरत लगी हैं और वो सोनू और टीटू के किरदार को काफी टक्कर भी दी है।
निर्देशन हर बार की तरह इस बार भी लव रंजन ने फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है। फिल्म में फीमेल कैरेक्टर को पोइंट करते हुए कॉमेडी सीन्स बहुत अच्छे हैं। बेशक फिल्म की कहानी में कुछ नयापन नहीं है। फिल्म को देखते हुए आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कहानी में आगे क्या होने वाला है। कुल मिलाकर ये फिल्म सिर्फ सेक्सिस्ट जोक्स पर टिकी हुई है। अगर आपको कॉमेडी फिल्म पसंद है तो आप इसे जरूर देख सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी