Monday, Sep 25, 2023
-->
sonu nigam got angry on media video viral jsrwnt

सोनू निगम ने कुछ मीडिया हाउस के नाम लेते हुए इस तरह सुनाई खरी- खोटी, देखें Video

  • Updated on 11/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) हर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं, साथ ही उन्हें कुछ गलत लगता है तो सीधे शब्दों में खरी खोटी सुना भी देते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ। सोनू ने हाल ही में एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने मीडिया के एक वर्ग को लताड़ लगाई।

सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा कि सुबह उठकर उन्होंने एक आर्टिकल पड़ा, जिसमें लिखा था कि सोनू निगम अपने बेटे को इस देश में सिंगर नहीं बनाना चाहते। और इसके साथ खबर में चुन-चुन कर ट्रोलर्स के कमेंट भी दिए है। साथ में यह भी कहा कि मेरा बेटा सिंगर है, मल्टी टैलेंटेड है। लेकिन जो उसका मन करेगा, वह वो करेगा। सोनू निगम ने कहा कि कुछ मीडियाकर्मी इतने लेफ्टिस्ट हैं कि उन्हें अपने राइट हैंड से भी नफरत है। वह आगे कहते हैं कि मैं सेंटर पर्सन हूं, मैं एक सच्चा भारतीय हूं, जो तुम कभी नहीं बन पाओगे। इस वीडियो में सोनू निगम ने मीडिया हाउसेज का सीधे तौर पर नाम लेते हुए उन्हें अपशब्द भी कहे हैं। देखें वीडियो-

इससे पहले वे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। सोनू निगम ने अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि  'कोई आम आदमी यह गलती करे तो समझ में आता है, लेकिन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एक गलत ट्वीट को रीट्वीट करे तो वाह वाह ! एक अच्छे और समझदार देश में ऐसे हो यह नामुमकिन है। इसका मतलब यह है कि देश में कुछ मानसिक गड़बड़ी चल रही है।' सोनू निगम ने वीडियो में आगे कहा, 'साढ़े तीन साल से ऊपर हो गए हैं मैं ट्विटर पर नहीं हूं। इसके पीछे न कोई मंशा है न कोई कारण, मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। बात कहां से शुरू हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या से और कौन से टुच्चेपन पर आ चुके हैं ये। भारत में साइबर क्राइम की कोई वैल्यू नहीं है शर्म आनी चाहिए। पुलिस को शर्म आनी चाहिए। इतने लोग मेरे नाम से कितने अकाउंट खोलते है। हम बंद करवाते हैं फिर खुल जाते हैं। हमारे देश में साइबर पुलिस नाम की कोई पुलिस नहीं है। यह बहुत शर्म और थू की बात है।' 

Video: Fake ट्वीट को लेकर रोजगार मंत्रालय पर भड़के सोनू निगम, कहा- इस टुच्चेपन से रखें मुझे दूर

बता दें कि करियर के शुरुआती दौर में सोनू ने बहुत संघर्ष किया। उन्होंने मुख्य रूप से टी-सीरीज की रफी की यादें नामक एल्बमों के लिए मोहम्म्द रफी के गाने गाना शुरु किया था। टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने उन्हें ज्यादा लोगों तक पहुंचने का अवसर दिया। पार्श्व गायक के रूप में सोनू ने अपना पहला गीत फिल्म 'जनम' के लिए गाया, जो कि कभी औपचारिक तौर पर रिलीज नहीं हुआ। तभी उन्होने रेडियो पर विज्ञापन बनाना शुरु किया। उनको बडी सफलता "अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का" गाने से मिली।

महेश भट्ट के चप्पल फेंकने वाले बयान पर कंगना के साथ आए सोनू, बोले- कोई ऐसे ही आरोप नहीं लगाता

सोनू ने कन्नडा, बंगाली, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, भोजपुरी, उर्दू, नेपाली, छत्तीसगढ़ी, मलयालम और मराठी सभी भाषाओं में गाने गाए । इसके अलावा सोनू अकेले ऐसे सिंगर है, जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड् विजेता संगीतकार ए आर रहमान के साथ काम करने से मना कर दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें ए आर रहमान के गाने के बोल बहुत ही बेतुके लगे। 

comments

.
.
.
.
.