Tuesday, Jun 06, 2023
-->
sonu sood and malaika arora dance on munni badnam hui sosnnt

मलाइका और सोनू सूद का Munni Badnam hui पर डांस हुआ वायरल, देखें मजेदार वीडियो

  • Updated on 3/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिटनेस फ्रिक मलाइका अरोड़ा (malaika arora) अपने फिटनेस की वजह से 48 की होने के बावजूद भी आज की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली मलाइका आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं मलाइका अपने स्टाइल और डांस मूव्स के लिए भी खूब जानी जाती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जो तोजी से वायरल हो रहा है।

पूरे 22 साल बाद मलाइका ने ‘छैयां छैयां’ पर किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल

सोनू सूद ने Munni Badnam पर मलाइका के साथ किया जबरदस्त डांस
इस डांस वीडियो में मलाइका अपने आईकॉनिक सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' (Munni Badnam Hui) पर थिरकते हुई नजर आ रहीं है। खास बात बता दें कि इस गाने पर मलाइका अकेले नहीं बल्कि छेदी लाल यानि सोनु सूद (sonu sood) के साथ ताल से ताल मिलाती हुई दिखाई दे रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ~ (@muskuraane)

वहीं सोनू सूद मलाइका के साथ डांस करते करते स्टेज पर गिर गए थे जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। दोनों के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं। वहीं सालों बाद दोनों को इस गाने पर साथ डांस करता देख फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और लगातार इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि ये डांस वीडियो इंडिया बेस्ट डांसर के मंच पर का है।  

40 की उम्र में भी 20 की दिखना है तो Follow करें मलाइका के यह ब्यूटी सीक्रेट्स

वहीं बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने हाल में अपना 48वां जन्मदिन मनाया था लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी हॉट तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। वहीं उनकी फिटनेस का राज योगा और हेल्दी डाइट है। अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए रोजाना योगा करती हैं। इसके अलावा वह अपने मील का भी पूरा ध्यान रखती हैं। मलाइका अपने दिन की शुरुआत नीबूं पानी से करते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। वहीं इस सूची में शिल्पा शेट्टी सुष्मिता सेन, भाग्यश्री जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं जो अपनी सही लाइफस्टाइल की वजह से फिट और खूबसूरत दिखती हैं। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

'मुन्नी बदनाम' गाने पर एक साथ थिरकीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल

रोमांटिक पोज दे रहे थे मलाइका-अर्जुन, करीना ने सरेआम पूछा यह पर्सनल सवाल

जिम लुक में Fans पर कहर बरपा रही मलाइका, जैकेट ने लुक को बनाया Bold

खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका

पूरे 1 महीने बाद कोरोना निगेटिव आए अर्जुन कपूर, फैंस से कहा- इसे हल्के में ना लें....

अर्जुन और निक की तरह अगर आपको भी है बड़ी उम्र की लड़कियों से प्यार, तो यहां जानें फायदे

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.