Friday, Mar 31, 2023
-->
Sonu Sood arranges medical treatment for girl who could not walk sosnnt

सोनू सूद की वजह से आज अपने पैरों पर खड़ी हुईं यूपी की यह बिटिया

  • Updated on 11/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉक डाउन के वक्त जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके लिए फरिश्ता साबित हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) के नेक कामों की अब लंबी लिस्ट बन चुकि है। कोरोना काल में सोशल मीडिया (social media) के जरिए जिन लोगों ने उनसे मदद मांगी, उन्होंने दिल खोल कर उनकी सहायता की।

वहीं सोनू अभी भी लोगों की सहायता करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिए रहने वाले सोनू ने हाल ही में ट्वीट कर यूपी में रहने वाली एक बिटिया की कहानी शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी मदद से उस लड़की की पूरी जिंदगी बदल गई। 

जब यूजर सोनू सूद से कहा- 'शाहरुख जैसा बर्थडे मनवा दो', एक्टर के दिया ये मजेदार जवाब

सोनू सूद की वजह से आज अपने पैरों पर खड़ी हुईं यूपी की यह बिटिया 
दरअसल, यूपी के किसी एक शख्स ने सोनू को टैग करते हुए लिखा कि 'सोनू सूद जी आपने प्रतिभा का इलाज करा कर इतिहास रचा है. उत्तर प्रदेश हमेशा आपका ऋणी रहेगा. सम्पूर्ण भारत वर्ष के पीडितों की आवाज सोनू सूद जी बन चुके हैं, कोटी कोटि प्रणाम।'

इसपर सोनू सूद ने कहा कि 'जब सब ने बोल दिया था कि प्रतिभा की बीमारी का कोई इलाज नहीं है और अब सालों बाद वह अपने पैरों पर वापस खड़ी होगी। यूपी की इस बच्ची की कहानी ने इतिहास लिख दिया है।' 

फरिश्ता बनें सोनू सूद ने इस वजह से पूरे गांव की आदिवासी लड़कियों को दी साइकिलें

बता दें कि सोनू एक अपाहिज लड़की की मदद की थी जब उसका आधा शरीर काम नहीं कर रहा था और वह बिस्तर पर पड़ी रहती थी। ऐसे में सोनू ने उस लड़की की मदद की और उसके इलाज का पूरा खर्चा उठाया। वहीं अब डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में पहला से ज्यदा सुधार देखने को मिल रहा है। 

वहीं बता दें कि सोनू सूद (sonu sood) के इस नेक काम को के लिए अब उनके चाहने वालों ने उन्हें भगवान का दरजा दे दिया है। दुर्गा पूजा (durga puja 2020) के खास मौके पर एक्टर के चाहने वालों ने दुर्गा मां की जगह सोनू की मुर्ती को स्थापित किया थी। कोलकता के एक पंडाल में सोनू सूद की मुर्ती लगाई लगी थी। इस बात की जानकारी प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन ने दिया था। उन्होंने कहा कि 'सोनू सूद की मूर्ति इसलिए लगाई गई है  ताकि सभी उनसे प्रेरित हो सके और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी आगे आएं।' 

comments

.
.
.
.
.