Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sonu sood asks important questions to doctors for treatment of corona patients aljwnt

सोनू सूद ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर डॉक्टरों से पूछे अहम सवाल, आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!

  • Updated on 5/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) काल में सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के लिए एक मसीहा की तरह सामने आए हैं। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो असल जिंदगी में भी हीरो हैं। सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं, कभी वो लोगों को बेड दिलाने में मदद करते हैं, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाइयां और इंजेक्शन। यही वजह है कि आज पूरा देश सोनू सूद की तारीफें कर रहा है और दुआएं दे रहा है।

सोनू सूद को लोगों को चिंता लगातार सता रही है और यही वजह है कि उन्होंने कोरोना मरीजों की जान बचाने को लेकर डॉक्टरों से सोशल मीडिया पर कुछ अहम सवाल पूछे हैं। ये सवाल ऐसे हैं जो वाकई सभी को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। सोनू सूद के इन सवालों पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की भी लाइन लग गई है। आईए जानते हैं वो अहम सवाल जो सोनू सूद को सता रहे हैं।

Radhe movie piracy मामले में 3 के खिलाफ FIR, 50 रुपये में बिक रही थी पायरेटेड कॉपी

सोनू सूद ने पूछे ये तीन अहम सवाल
सोनू सूद ने कोरोना मरीजों की जान बचाने को लेकर डॉक्टरों से ट्वीट करके तीन सवाल पूछे हैं। इनमें से पहला सवाल है- एक सिंपल सा सवाल है- जब सभी जानते हैं कि एक खास इंजेक्शन कहीं भी उपलब्ध नहीं है, तो डॉक्टर वही इंजेक्शन की क्यों सलाह दे रहे हैं? जब अस्पतालों को वो दवा नहीं मिल पा रही है तो आम आदमी को कैसे मिलेगी? क्यों उस दवाई के कोई और विकल्प का इस्तेमाल करके जान नहीं बचाई जा सकती?

वायरल हो रहा सोनू सूद का ये ट्वीट
सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग तो डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन तक शेयर कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद के इस ट्वीट पर ट्रेड एक्सपर्ट सुमित अग्रवाल ने जवाब देते हुए लिखा है कि कुछ दवाओं का कोई विकल्प नहीं होता।

टीम RRR आज जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के खास मौके पर करेगी इंटेंस कोमाराम भीम का खुलासा!

सोनू सूद के नाम पर चल रहा फर्जी कोरोना दान अभियान, एक्टर ने दी चेतावनी
जहां एक तरफ सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं हाल ही में सोनू सूद के नाम पर धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लोगों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि एक संगठन है जो उनके नाम पर चंदा मांग रहा है जिसका उनसे कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही सोनू ने ट्वीटर पर कथित संगठन सोनू सूद फाउंडेशन के पोस्टर के साथ लिखा 'कृपया सतर्क रहें और नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत करें।' अभिनेता ने पोस्टर और फाउंडेशन पर 'फर्जी' का ठप्पा भी लगाया।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें

comments

.
.
.
.
.