Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sonu sood hilarious reply when user asked help for visiting salon on twitter aljwnt

यूजर ने पार्लर जाने के लिए सोनू सूद से मांगी मदद, मिला ये मजेदार जवाब

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रील लाइफ हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना संकट में रियल लाइफ हीरो के रूप में सामने आए हैं। प्रवासी मजदूरों और बाकी जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे सोनू सूद मौजूदा वक्त में लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं। शायद यही वजह है कि इन दिनों लोग मदद के लिए प्रशासन से पहले सोनू सूद से गुहार लगा रहे हैं।

सोनू सूद के सोशल मीडिया पर मदद मांगने के लिए लगातार लोगों के मैसेज आ रहे हैं। सबसे खास बात जो सोनू सूद के ट्विटर पर देखी गई वो ये थी कि लोग उनसे मदद मांगने के लिए ट्वीट्स कर रहे हैं और सोनू बिना देरी किए उनको जवाब भी दे रहे हैं। जहां एक तरफ लोग उनसे अपने घर जाने या फिर खाने-पीने के लिए मदद मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सोनू के ट्विटर पर एक ऐसी मदद की मांग की जिसने सभी को हैरान कर दिया।

सोनू सूद के लिए पद्म विभूषण अवार्ड की हो रही है मांग, अब तक 12 हजार प्रवासियों को भेज चुके हैं घर

यूजर ने की ये डिमांड
जी हां, सोनू से मदद मांगते हुए एक यूजर ने सोनू के ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं 2.5 महीने से पार्लर नहीं गई हूं, प्लीज मुझे सैलून पहुंचा दीजिए...'। हालांकि यूजर ने अपनी इसी पोस्ट में आगे ये साफ कर दिया कि वो मजाक कर रही थी, उसने लिखा 'मैं सिर्फ मजाक कर रही थी, आप असली हीरो (नायक) हैं...भगवान आपका भला करे...'।

यूजर के इस पोस्ट पर लोगों का जमकर गुस्सा फूंटा। लोगों ने इस संकट काल में सोनू सूद द्वारा की जा रही मदद पर इस तरह के मजाक पर नाराजगी जताते हुए लिखा 'कम से कम मजाक तो मत बनाओ किसी की मेहनत का'।

बिहार के इस जिले में बनाई जा रही है सोनू सूद की मूर्ति, अभिनेता ने कही दिल छू लेने वाली यह बात

सोनू सूद ने दिया ये जवाब
जहां एक तरफ लोग यूजर की इस पोस्ट पर नाराजगी जता रहे हैं वहीं सोनू ने इसे बहुत ही मजाकिया तौर पर लेते हुए हंसी से लोट-पोट कर देने वाला जवाब दिया और लिखा 'सैलून जाकर क्या करोगे। सैलून वाले को तो मैं उसके गांव छोड़ के आ गया। उसके पीछे-पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो?'

सोनू के इस जवाब ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया और लोग फिर से उन पर प्यार बरसाने लगे।

 

comments

.
.
.
.
.