नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों की मदद करने की हर मुमकिन कोशिश की है। यही वजह है कि लोग सोनू सूद को अपना भगवान मानने लगे हैं। रियल लाइफ में खुद को हीरो साबित करने वाले सोनू सूद ने अब कोरोना महामारी को हराने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है।
सोनू सूद ने एक नई एप की शुरुआत की है जिसका नाम है 'कवरेज'। ये एप खास ग्रामीण इलाकों के लिए है। ग्रामीण इलाकों में जिन लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ये एप उनके लिए मददगार साबित होगी।
सोनू सूद ने एप को लेकर दी ये जानकारी इस एप के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने कहा कि 'दोस्तों, हम सब बड़े शहरों में या तो वैक्सीनेटेड हो चुके हैं या फिर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर हो चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि छोटे-छोटे गांव, छोटे-छोटे कस्बों में जहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, लोगों को पता नहीं है कि कैसे रजिस्टर करवाना है वो लोग कैसे रजिस्टर करवाएंगे। इसी जरूरत को जहन में रखकर मैंने एक प्लेटफॉर्म शुरू किया है जिसका नाम है 'कवरेज' और ये कवरेज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो देशभर के सभी वॉलेन्टियर्स को उस प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगा तो आप लोगों को इस पर रजिस्टर करवाना है। ये देश का सबसे बड़ा वॉलेन्टियर रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म रहेगा और आप सब के जरिए हम लोगों तक पहुंच पाएंगे जो लोग खुद को रजिस्टर करवाने में असमर्थ हैं। याद रखिए ये देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर भारतीय हर उस जरूरतमंद भारतीय के लिए वॉलेन्टियर बनेगा और उसे रजिस्टर करवाएगा वैक्सीनेट होने के लिए। जय हिंद।'
अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन तक की दूरी, चलो मिलकर करें पूरी ! https://t.co/CwVfZJwZOw#sonusoodCOVREG@SpiceMoneyIndia pic.twitter.com/k74DZ1yxeT — sonu sood (@SonuSood) June 25, 2021
अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन तक की दूरी, चलो मिलकर करें पूरी ! https://t.co/CwVfZJwZOw#sonusoodCOVREG@SpiceMoneyIndia pic.twitter.com/k74DZ1yxeT
सोनू सूद ने शुरू की 'सुपरमार्केट' हाल ही में सोनू सूद ने अपनी सुपरमार्केट खोल चुके हैं। सोनू ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी। इस वीडियो में सोनू ने बताया कि वो अब अपनी सुपरमार्केट खोल चुके हैं। इस सुपरमार्केट का नाम ‘सोनू सूद की सुपरमार्केट’ है।
बता दें कि इसके पहले सोनू ढाबा और शरबत की दुकान भी खोल चुके हैं। जिसके बाद अब उन्होंने अंडे और ब्रेड का काम भी शुरू कर दिया है।
IAS की तैयारी कर रहे छात्रों को फ्री कोचिंग दिलाएंगे सोनू सूद, 30 जून तक ऐसे कर सकते हैं Apply
देश भर में 18 ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाएंगे सोनू सूद इससे पहले सोनू सूद ने एक और बड़ा फैसला लिया। सोनू देशभर में करीब 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने वाले हैं। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से देश में बहुत लोगों की जान चली गई। इसी वजह से सोनू ने ये फैसला लिया। सोनू ने सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वो इसकी शुरुआत कुरनूल और नेल्लोर, आंध्रप्रदेश, मैंगलोर, कर्नाटक से कर रहे हैं। सोनू के मुताबिक जल्द ही तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, टीएस, महाराष्ट्र, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हैं।
कोरोना काल में 14 महीनों से बेरोजगार बॉलीवुड में 70 बौने कलाकार, सलमान और सोनू सूद से मांगी मदद
इस एप से 50% डिसकाउंट पर मिलेगी दवाइयां और 25 लाख कोविड केयर फ्री Kits हाल ही में सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सोनू एक धनी एप (dhani app) के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धनी एप द्वारा 25 लाख कोविड केयर किट फ्री बांटी जा रहीं हैं। ये आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करेंगी। इसमें विटामिन D, विटामिन C, जिंक और पैरासिटामोल जैसी दवाइयां हैं। इस एप से आप फ्री में डॉक्टर्स से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही इस एप से आप कोई भी दवाई खरीदेंगे तो वो 50% डिस्काउंट पर मिलेगी। सोनू ने इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर की बात कही जिससे जरूरतमंद लोगों को कुछ मदद मिल सके।
पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत