Thursday, Jun 01, 2023
-->

दिल्ली आता हूं तो स्ट्रगल के दिन याद आ जाते हैं: सोनू सूद

  • Updated on 2/4/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता सोनू सूद की फिल्म ‘कूंग फू योगा’ कल ही रिलीज हुई। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए सोनू सूद ने शहर से जुड़ी कई यादें भी शेयर की। सोनू ने कहा कि उनके सपनों को आकार देने में इस शहर की बड़ी भूमिका है।

मनवीर की शादी पर से सस्पेंस का पर्दा उठा, अस्पताल में दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा

सोनू कहते हैं कि मेरे करिअर की नींव दिल्ली में ही पड़ी है। उन्होंने बताया, ‘इस शहर में मेरे करिअर की शुरुआत हुई है। यहां मैं अपने सपनों को पूरा करने आया था। मैं साउथ एक्स में रहता था और अपना पोर्टफोलियो मालवीय नगर के एक स्टूडियो में बनवाया था। आज भी जब कभी दिल्ली आता हूं तो संघर्ष के दिनों की वो यादें ताजा हो जाती हैं।’ 

सोनू कहते हैं कि उन दिनों मैं भीड़ भरी बसों में ट्रैवेल करता था। वो यादें आज भी अनमोल हैं। वहीं फिल्मकार संजय लीला भंसाली पर हुए हमले को लेकर सोनू ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए अब कोई भी फिल्मकार जयपुर में शूटिंग करने से पहले डरेगा।

 ‘गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ईबो’ से भोजपुरी फिल्म समारोह शुरू

ये गलत है। फिल्म जोधा-अकबर के दौरान भी हंगामा हुआ था। सरकार को इसे लेकर मजबूत कदम उठाने चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.