नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ना सिर्फ कोरोना पीड़ितों का सहारा बने हैं, बल्कि वो हर जरूरतमंद की मदद करने की भी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि किसी भी तरह की परेशानी हो, लोग किसी को याद करें या ना करें, लेकिन सोनू सूद से जरूर गुहार लगाते हैं।
वहीं सोनू सूद भी लोगों के लिए आए दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं। बच्चों की पढ़ाई पर भी कोरोना का काफी असर पड़ा है, स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके हैं जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। विकल्प के तौर पर जहां एक तरफ बच्चों ने ऑनलाइन क्लास का सहारा लिया है, वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां नेटवर्क ना होने के कारण इसमें भी परेशानियां आ रहीं है। जब सोनू सूद को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ही इन बच्चों की मदद करने का ऐलान कर दिया।
मोबाइल टावर लगवाएंगे सोनू सूद यह मामला है उत्तरी केरल के वायनाड जिले का जहां पर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 74.10 फीसदी हिस्सा जंगल है। इस हिस्सो में आदिवासी भारी मात्रा में रहते हैं। इन क्षेत्रों में हरियाली तो भरपूर है लेकिन एक जो कमी है वो है नेटवर्क कनेक्टिविटी की जिसके कारण यहां के बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में पता चलने पर सोनू सूद ने तुरंत ही ऐलान किया कि उनकी टीम वहां जाएगी और मोबाइल टावर लगवाएगी।
सोनू सूद ने की नेशनल शूटर कोनिका लायक को भेजी 2.5 लाख की जर्मन राइफल सोनू सूद ने धनबाद निवासी नेशनल शूटर कोनिका लायक को 2.5 लाख की जर्मन राइफल भेजी है जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। कोनिका कि आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है कि वो खुद की राइफल खरीद सकें। खुद की राइफल ना होने के कारण कोनिका अक्सर अपने दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलती थीं। कोनिका बताती हैं कि राइफल खरीदने के लिए उन्होंने कई मंत्री से लेकर स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन तक से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी और आखिरकार उन्हें मदद मिल ही गई।
सोनू सूद ने लॉन्च की 'कवरेज' ऐप सोनू सूद ने एक नई एप की शुरुआत की है जिसका नाम है 'कवरेज'। ये एप खास ग्रामीण इलाकों के लिए है। ग्रामीण इलाकों में जिन लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ये एप उनके लिए मददगार साबित होगी।
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...