Tuesday, May 30, 2023
-->
soon cbi will close the case of sushant sing rajput sosnnt

सुशांत केस में CBI ने लिया बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे नाराज

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड का जगमगाता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत एक रहस्यमय बनकर ही रह गई। एक्टर की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। वहीं इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स सहित सुशांत के चाहने वालों ने यह दावा किया कि यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है। जिसके बाद इस केस को सीबीआई (CBI) के हवाले सौंप दिया गया। वहीं पिछले लंबे समय से सुशांत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई के हाथ कोई सबूत ना लग पाने पर अब इस केस को बंद करने का फैसला लिया गया है।

 सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता के ऑफिसों पर ED की रेड

अब सुशांत का केस होगा बंद
दरअसल, जांच एजेंसी को किसी भी तरह की कोई साजिश ना मिल पाने की वजह से इस केस को आत्महत्या करार देते हुए फाइल को बंद करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अव वह बहुत जल्द पटना कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाने का फैसला भी अब सीबीआई कोर्ट के ऊपर ही छोड़ देगी। 

वहीं  पूरे 1 महीने जेल में गुजारने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को बॉम्बे हाई कोर्ट (mumbai high court) ने कुछ दिन पहले जमानत दी है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे (satish mashinde) ने अपने हालिया इंटरव्यू में ये जेल के अंदर रिया की रूटीन को लेकर खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 1 महीने रिया ने जेल में क्या करती थीं और कैसे अपना पूरा दिन काटती थीं। 

जेल से निकले के बाद रिया की हुई ऐसी हालात, यहां देखें एक्ट्रेस की Exclusive तस्वीरें

जेल में खुद को शांत रखने के लिए रिया करती थी ये काम
सतीश मानशिंदे कहते हैं कि मैं सालों बाद अपने किसी क्लांइट से मिलने जेल के अंदर गया। यहां मेरा जाना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि मैं देखना चाहता था कि आखिर रिया कैसे अपना पूरा समय बिता रही हैं, क्योंकि मुझे पता था कि जांच एजेंसियां उनके पीछे पड़ी थी और उन्हें परेशान भी किया जा रहा था। वहीं जब मैं रिया से देल के अंदर मिला तो मुझे उन्हें देखकर राहत मिली। वह देल के अंदर खुद का ध्यान रख रही थी और इसके साथ ही वह जेल में कैदियों को योगा सिखाया करती थीं। रिया ने खुद को जेल के मुताबिक एडजस्ट कर लिया था, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण उन्हें घर का खाना नहीं मिल सकता था। 

सतीश मानशिंदे ने आगे कहा कि 'जेल में रिया एक समान्य महिला की तरह ही कैदियों के साथ रहती थीं। एक आर्मी जवान की लड़की होने के नाते उन्होंने युद्ध जैसी परिस्थितियों का सामना किया और अब वह किसी भी व्यक्ति का सामना करने के लिए तैयार हैं, जो उन पर आरोप लगाने और उनके हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.