Saturday, Sep 30, 2023
-->
soon-karan-jaohar-will-launch-amitabh-grandson-agasta-nanda-sosnnt

नेपोटिज्म विवाद के बीच अमिताभ बच्‍चन के नाती को लॉन्च कर सकते हैं करण जौहर

  • Updated on 7/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन अपने नाती अगस्तया नंदा (Agastya Nanda) अपने लुक्स को लेकर खूब लाइमलाइट में बने रहते हैं। बिग बी भी आए दिन सोशल मीडिया पर अगस्तया के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं अपनी लंबी हाइट और चार्मिंग लुक्‍स से सुर्खियां बटौरने वाले अगस्तया को फिल्मों में खासा दिलचस्पी भी है। चर्चा तो ये भी है कि बहुत जल्द अगस्तया बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। 

बिग बी के नाती का ग्रेजुएशन हुआ पूरा, मां ने सांझा की तस्वीरें

अमिताभ बच्‍चन के नाती को लॉन्च कर सकते हैं करण जौहर
जी हां, सूत्रों के मुताबिक करण जौहर अभिताभ बच्चन के नाती अगस्तया को लॉन्च करने वाले हैं जिसके लिए अगस्तया खुद को फिट करने में लगे हुए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की औपचारिक पुष्टी नहीं हुई है।

वहीं हाल ही में अगस्तया को नीतू कपूर के बर्थडे पार्टी में देखा गया था जहां वे रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर और करण जौहर के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। अटकलें तो यही लगाई जा रही हैं कि इस दौरान करण जौहर ने उन्हें फिल्म ऑफर किया होगा। 

सुहाना ने की BIG B के नाती के साथ पार्टी, वायरल हुई PICS

वहीं आपको बता दें कि श्वेता बच्चन को अपने बेटे की फिल्मी करियर को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नहीं हैं। एक बार जब उनसे इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं नहीं चाहती मेरे बच्चे इस लाइन में आएं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Brothers & Sisters

A post shared by S (@shwetabachchan) on Aug 15, 2019 at 1:38am PDT

इसकी वजह बताते हुए श्वेता ने कहा कि 'मैंने अक्सर अपने भाई अभिषेक बच्चन को फिल्मों को लेकर तनाव में रहते देखा है। इस वजह से मैं नहीं चहती कि मेरे बच्चे भी इन हालातों से गुजरे।'

comments

.
.
.
.
.