Sunday, Jun 04, 2023
-->
sourabh raaj shares her fan moment with shweta tiwari sosnnt

KKR11: इस कंटेस्टेंट से मुंह छिपाती फिर रही हैं Shweta Tiwari, जानें पूरा मामला

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का चर्चित रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में हो रही है। वहीं शूटिंग के बाद शो के कंटेस्टेंट केपटाउन में जमकर मस्ती भी कर रहे हैं जिसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं फैन्स भी लगातार इससे जुड़ी अपडेट पढ़ना पसंद कर रहे हैं। 

Shweta Tiwari के एक्स पति राजा चौधरी का बड़ा बयान, कहा- 'उसकी किस्मत खराब है कि...'

सौरभ राज जैन ने श्वेता तिवारी संग शेयर किया अपना फैन मोमेंट 
इसी बीच 'पटियाला बेब्स' फेम सोरभ जैन (Sourabh Raaj Jain) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता तिवारी (shweta tiwari) के साथ अपना फैन मुमेंट शेयर किया है। दरअसल, इन तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'मुझे आज भी याद है वह दिन जब मैं 12वीं में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता था। रात के साढ़े आठ बजते ही हम सभी श्वेता जी को देखने के लिए वार्डन के कमरे के पास दौड़ते थे। उनके कमरे की खिड़की से हम 'कसौटी जिंदगी की' देखा करते थे। उस वक्त हम सब के लिए श्वेता तिवारी 'सपनों की रानी' जैसी थीं।'

सोरभ ने आगे लिखा कि 'मैं इस शो पर उनसे पहली बार मिला हूं। यह मेरे लिए किसी फैन मूमेंट से कम नहीं है। जब मैंने उन्हें उन दिनों के बारे में बताया तो वह काफी विनम्र तरीके से मेरी बातें सुन रही थीं। वहीं जिसे आप इतना सम्मान देते हो, उनके साथ स्कीन शेयर करना बहुत बड़ी बात है।' 

Video: जब अर्जुन ने पूछा च्यवनप्राश का नाम, तो श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स

वहीं खबरें हैं कि तय किए गए समय से पहले ही खतरों के 'खिलाड़ी का सीजन 11' की शूटिंग खत्म कर दी जाएगी। कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से मेकर्स ने अब पहले की योजना में थोड़ा बदलाव किया है। पहले पूरा क्रू 22 जून को भारत लौटने वाला था जिसके लिए उनकी टिकट भी एडवांस में बुक हो चुकि थी। लेकिन अब तय किए गए समय से पहले ही सारे कंटेस्टेंट की घर वापसी हो जाएगी।

बता दें कि शो के कंटेस्टेंट केप टाउन में खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहें। वे लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वहीं कुछ दिन पहले र्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  श्वेता तिवारी (shweta tiwari) का एक वीडियो शेयर किया था जो खूब चर्चा में रहा। वीडियो में अर्जुन श्वेता से पूछते हैं कि आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है?' वहीं अर्जुन का ये सवाल सुनकर श्वेता हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, 'हार्डवर्क'। इसके बाद अर्जुन के कहने पर श्वेता अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करती हैं। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें... 

शादी के बिखरे रिश्तों पर Shweta Tiwari ने कहा- 'मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है...'

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे छरी से मारा...'

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

अभिनव ने श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- लापता है मेरा बेटा... 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.