Thursday, Jun 01, 2023
-->
south-actor-kabir-duhan-singh-gets-engaged-to-singer-dolly-sidhu

साउथ एक्टर कबीर दूहन सिंह ने गायक डॉली सिद्धू से की सगाई

  • Updated on 6/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जील और वेदलम फेम कबीर दूहन सिंह, जो की दक्षिण में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने  गायक डॉली सिद्धू से सगाई कर ली है। पांच साल से एक-दूसरे को जानने वाले इस जोड़े ने मुंबई में सप्ताहांत के दौरान एक दूसरे क अंगूठियों पहनाई।  

करण जौहर ने किया खुलासा, 'दोस्ताना 2' में ये स्टार्स लीड रोल में आएंगे नजर

परिवार और    करीबी दोस्तों की उपस्थिति में  सगाई एक अंतरंग समारोह में हुई । कबीर ने जैसे ही अपनी  सगाई की  पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही उनका वाल बधाई संदेशों से भर गया। किच्छा सुदीप उन पहले लोगों में से थे जिन्होंने स्टार को शुभकामनाये दी । अभिनेता ने कहा कि वे सगाई का ख्याल कुछ समय से चल रहा था , हम रिश्ते को औपचारिक बनाने पर विचार कर रहे थे, अब वह खुशी का पल आगया आखिर हमने सगाई कर ली।

रोड ट्रिप पर निकले अजय देवगन, बच्चों-पत्नी संग आए नजर

उन्होंने कहा कि यह समारोह एक रोका समारोह जैसा था। सूत्र का कहना है, “कबीर और डॉली आम पारिवारिक मित्रों के माध्यम से मिले और फिर बातचीत शुरू हुई। वे न केवल रोमांटिक साथी है है , बल्कि वे जिम साथी भी है । ”  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.