Saturday, Sep 30, 2023
-->
south-actor-prabhas-like-biriyani-very-much

प्रभास अपनी फिटनेस का रखते है पूरा ख्याल लेकिन बिरयानी के आगे हो जाते है मजबूर

  • Updated on 11/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आगामी फिल्म "साहो" के लिए प्रभास अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बाहुबली श्रृंखला के बाद, तेलुगु स्टार ने अपना वजन कम कर दिया था और इस बहुभाषी फिल्म में दमदार एक्शन परफॉर्मेंस के लिए अपनी शारिरिक काया पर काम करना पड़ा था लेकिन इसके साथ ही प्रभास खाने के शौकीन है और बिरयानी के लिए उनके प्यार से हर कोई वाकिफ है।

अभिनेता से जुड़े सूत्रों ने बताया कि,"वह अपने 'चीट डेज' में बिरयानी का लुत्फ उठाते है और जब वह ऐसा करते है तो सबसे अधिक खुश होते है।

चेहरा छुपाते मलाइका के साथ डिनर डेट पर पहुंचे अर्जुन कपूर

सूत्रों ने बताया,"प्रभास सम्पूर्ण शूट के दौरान बहुत ऊर्जावान होते है और वह प्रत्येक स्टंट के दौरान अपना 200% देते है। प्रभास कसरत और डाइट का सख्ती से पालन करते है। हालांकि साहो के प्रत्येक शेड्यूल के बाद, अभिनेता अपनी पसंदीदा 'चीट मील' चिकन बिरयानी का आनंद जरूर लेते है।"
 

इससे पहले बाहुबली श्रृंखला में अभिनेता को निर्देशित कर चुके एस एस राजमौली ने बिरयानी के प्रति अभिनेता के प्यार को साझा किया था। फिल्म निर्माता ने बताया था कि कैसे प्रभास महीने में एक बार अपने चीट डे के दौरान मछली, चिकन, मटन इत्यादि की 10-15 विभिन्न प्रकार की बिरयानी का लुत्फ उठाते है। सुजीत की साहो एक बड़ी बजट फिल्म है, जिसे एक साथ हिंदी, तेलगु और तमिल तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।

गोवा इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में श्रीदेवी को याद कर रोए बोनी, जाह्नवी ने सुनाई मां के लिए कविता

23 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर, प्रभास ने देशभर में अपने प्रशंसकों का एक विशेष वीडियो के साथ मनोरंजन किया था, जिसमें श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग सितंबर तक या अगले साल की शुरुआत में पूरी होने की उम्मीद है और अगर योजना के मुताबिक चीजें जाती हैं तो निर्माता अप्रैल पर अपनी नजरे टिकाए हुए है।


साहो आज के समय पर आधारित है और टेक्नोलॉजी में उच्च है। अभिनेता ने कहा कि, "मुझे आशा है कि फिल्म दर्शकों के लिए ट्रीट होगी" अभिनेता ने यह भी बताया कि यह फिल्म एक तरह से उनकी बाहुबली छवि भी तोड़ने का भी काम करेगी।साहो के बाद प्रभास निर्देशक केके राधा कृष्ण के साथ अपनी अगली त्रिभाषी फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे। फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.