Wednesday, Oct 04, 2023
-->
Spl: When Salman Khan apologized to Athiya Shetty in front of the camera

Spl: जब सलमान खान ने कैमरे के सामने हाथ जोड़कर आथिया शेट्टी से मांगी थी माफी, जानें किस्सा

  • Updated on 1/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। 23 जनवरी को कपल ने प्राइवेट वेडिंग की है। आथिया-राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में संपन्न हुई। इसा बीच एक पूरा किस्सा खूब वायरल हो रहा है। जब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने आथिया से हाथ जोड़ के माफी मांगी थी। 

दरअसल, एक बार सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के शो पिच 2 में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान ही कुछ ऐसा हुआ था कि सलमान ने शो में कैमरे के सामने हाथ जोड़ के सबसे सामने आथिया को सॉरी बोलना पड़ा था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में सलमान से कई सवाल पूछे गए थे। जिसमें से अरबाज सलमान से पूछा था कि वो इन तीनों में किसे इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। ये तीन ऑप्शन थे कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और आथिया शेट्टी। इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कंफ्यूजन में पहले तो संगीता बिजलानी का नाम लिया। हालांकि, वो संगीता इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है। इसलिए उनका ये जवाब गलत था। आगे फिर सलमान आथिया शेट्टी के नाम का ऑप्शन चुनते हैं। जो कि सही जवाब था। 

इस जवाब को देते हुए सलमान कैमरे के सामने देखते हैं और आथिया को फॉलों ना करने को लेकर माफी मांगते हैं। सलमान कहते हैं, "आथिया मुझे माफ कर देमा, मैं तुम्हें आज ही फॉलो करता हूं।" गौरतलब है कि, आथिया शेट्टी के पापा सुनील शेट्टी और सलमान खान एक दूसरे के बेहद करीबी और काफी अच्छे दोस्त हैं। 


 

comments

.
.
.
.
.