नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मराठी दिवा स्पृहा जोशी ने बड़े पर्दे पर अपने अभिनय के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है और उन्हें लोकप्रिय जी मराठी शो जैसे कि एक्का लगनाची तेसरी गोश्त और ऊंच माजा जोका में उनके प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। वह अब जी5 के प्रमुख शो "रंगबाज फिरसे" में जिमी शीरगिल की ऑन-स्क्रीन पत्नी रुक्मिणी अमरपाल सिंह की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पढे़ं 'पागलपंती' की बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
रुक्मिणी इस शो में अमरपाल सिंह के परिवर्तन की गवाह है। वह एक ऐसी शख्स जिसने उन्हें उस राह को चुनते हुए देखा है और वह इस बात को समझती है कि अमरपाल ने यह रास्ता आखिर किन परिस्थितियों में चुना है। रुक्मिणी ने एक गैंगस्टर से शादी करने के साथ-साथ घर में संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश की है।
जी5 पर काम करने के लिए उत्सुक हूं अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए स्पृहा कहती है, “मैं जी5 के शो रंगबाज फिरसे का हिस्सा बन कर बेहद उत्साहित और खुश हूँ। कास्टिंग डायरेक्टर पराग मेहता का विशेष धन्यवाद और आभार जिनके बिना मुझे यह अवसर मिलना मुश्किल था। कलाकारों और चालक दल के साथ शूटिंग और बातचीत करना एक शानदार अनुभव रहा है और मैं जी5 पर इसके रिलीज बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ। मेरा जी मराठी (Marathi) के साथ रिश्ता बेहद पुराना है और चैनल के साथ कुछ बेहद लोकप्रिय शो करने का मौका मिला है। अब, मैं जी5 के प्रमुख शो के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह वास्तव में एक सम्मान की बात है। ”
जॉय मेथ्यू के साथ थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे दुलकर सलमान, ऐसा होगा किरदार
इसके अलावा, सेट से अपने अनुभव को साझा करते हुए, स्प्रूहा ने कहा, "जब हम भोपाल(Bhopal) में शूटिंग(Shooting) कर रहे थे तब वहाँ मूसलाधार बारिश हो रही थी और एक दिन, मुझे शूट लोकेशन से अपने डेस्टिनेशन पर जाने के लिए घोड़े पर सवारी करनी पड़ी थी। यह काफी एडवेंचरस था! ”
"रंगबाज़ फ़िरसे" का प्रीमियर 20 दिसंबर को विशेष रूप से जी5 पर होगा सच्ची घटनाओं से प्रेरित, रंगबाज फिरसे एक तेज-तर्रार, क्राइम थ्रिलर है। यह एक ऐसे युवा की कहानी है, जिसकी जिन्दगी राजनीति के कारण उथल-पुथल हो जाती है और उसकी जवानी के दिन इसी दरिये में बीत जाते है जो बाद में उसकी बर्बाद का कारण बन जाता है। यह एक गुमराह युवक की कहानी है।
'लाइन ऑफ डिसेंट' अभिनेता ब्रेंडन फ्रेजर जी5 के साथ करेंगे अपना डिजिटल डेब्यू
नौ-एपिसोड (Episode) की इस श्रृंखला में यह उजागर किया जाएगा कि कैसे एक व्यक्ति अपराधी के रूप में पैदा नहीं होता है, बल्कि उसके आस-पास की परिस्थितियां उसे ऐसा बना देती हैl रंगबाज फिरसे में गुल पनाग, जीशान अय्यूब, शरद केलकर, स्प्रूहा जोशी, हर्ष छाया और सुशांत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...