Monday, Jun 05, 2023
-->
sri-devi-english-vinglish-co-actor-priya-anand-getting-trolled-by-users

श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस को ट्रोल कर यूजर्स ने बताया मनहूस, पढ़ें क्या है मामला

  • Updated on 4/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। श्रीदेवी (SriDevi) के साथ फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रिया आनंद (Priya Anand) चर्चा का विषय बन गईं हैं। प्रिया को लेकर बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रिया काफी ट्रोल हो रही हैं। 

दरअसल यूजर्स उन्हें मनहूस बोल रहे हैं हाल ही में एक यूजर्स ने उन्हें टैग करते हुए लिखा-'श्रीदेवी ने प्रिया आनंद के साथ इंग्लिश विंग्लिश में काम किया और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। जेके रितेश ने प्रिया आनंद के साथ एलकेजी में काम किया उनका भी देहांत हो गया।' वहीं किसी अन्य यूजर्स ने लिखा-'जो भी प्रिया आनंद के साथ काम कर रहा है जिंदा नहीं बच रहा है। क्या प्रिया आनंद अपने को-स्टार्स के लिए बैड लक का प्रतीक हैं?'। 

बता दें यह सब पढ़कर प्रिया को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया। प्रिया ने लिखा- 'मैं आमतौर पर आप जैसे लोगों को प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं आपने जो कहा है वह काफी असंवेदनशील है। मैं मानती हूं कि खुद को मूर्ख दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ भी कहकर बच निकलना आसान है लेकिन मेरे दोस्त आप तो बहुत ज्यादा गिर गए। मैं आपको नीचा दिखाकर रिस्पॉन्ड नहीं करना चाहती।'

अभिनेता सनी देओल हुए BJP में शामिल, गुरदासपुर से मिल सकता है टिकट

वहीं इसके बाद ट्रोलर्स ने अपनी गलती के लिए प्रिया से माफी मांगी। ट्रोलर ने लिखा- 'मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं। मैं आज 'इंग्लिश-विंग्लिश और 'एलकेजी' दोनों मूवीज देख रहा था। आप इन दोनों फिल्मों में हैं तो इसलिए मेरे दिमाग में यह विचार है, इसलिए मैंने बस यूं ही ट्वीट कर दिया। मुझे लगा कि आप ट्वीट कभी नहीं पढ़ेंगी। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।' 

प्रिया ने ट्रोलस की माफी को स्वीकार किया और आगे से सावधान रहने को कहा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.