Sunday, Jun 04, 2023
-->
sridevi-special-appearance-in-shahrukh-khan-zero

'जीरो' में दिखेगा श्रीदेवी का एक स्पेशल सॉन्ग, कुछ ऐसे कर रहे हैं शाहरूख प्लानिंग

  • Updated on 11/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जीरो' के बारे में एक खास बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी नजर आएंगी। श्रीदेवी किसी एक गाने में शाहरुख के साथ डांस करती हुई दिखेंगी। इस गाने में श्रीदेवी के अलावा करिशमा कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल होंगे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#specialevening ❤️#shootingstars🌟 @iamsrk @sridevi.kapoor @aliaabhatt #anandrai

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Oct 2, 2017 at 5:05am PDT

वहीं शाहरूख नहीं चाहते हैं कि फिल्म की रिलीज से पहले यह स्पेशल गाना दर्शकों के सामने आए। वह इस ट्रैक को बेहद सीक्रेट रखना चाहते हैं। बता दें कि श्रीदेवी का निधन इस साल 24 फरवरी को दुबई में हुआ था। वैसे तो शाहरूख की इस फिल्म में कई सेलेब जैसे कि रानी मुखर्जी, काजोल, जूही चावला और सलमान खान अपना स्पेशल अपीरियंस देते हुए नजर आएंगे। 

तो इस वजह से 2 नहीं 7 दिनों के लिए भारत आए थे इरफान खान

वहीं हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज हुआ है। ये गाना शाहरुख और अनुष्का शर्मा पर फिलमाया गया है जो आपके दिल को छू जाएगा। गाने के बोल काफी खूबसूरत हैं जिसे इरशाद कामिल ने गाया है और अजय-अतुल की जोड़ी ने इसका कम्पोजीशन किया है।

गाने में अनुष्का शर्मा व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और शाहरुख खान उनके साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा के सामने डांस कर उन्हें हंसाते दिख रहे हैं। गाने से पहले शाहरुख जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए भी दिखे हैं। 

2.0 में अक्षय का लुक हुआ फेमस, मेकर्स ने बनाया फेसबुक फिल्टर

फिल्म की बात करें तो इसमें जहां शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे, वहीं अनुष्का शर्मा एक फिजिकली चाइलैंज्ड साइंटिस्ट के रूप में नजर आएंगी। इन दोनों के अलावा कैटरीना कैफ का किरदार एक शराबी अदाकारा का होगा, जो अपनी जिंदगी से परेशान दिखेगी। याद दिला दें कि करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी।

बता दें कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।  इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.