Thursday, Jun 01, 2023
-->
ssr case one men arrested mumbai police whose spreading wrong informations jsrwnt

दिल्ली से वकील को किया गिरफ्तार, सुशांत और दिशा सालियान को लेकर झूठ फैलाने का आरोप

  • Updated on 10/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, यह शख्स एक्टर की मौत के मामले की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाता था। यह आरोपी विभोर आनंद पेशे से वकील है। इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी।

विभोर को गिरफ्तार करने की वजह यही है कि वो ट्विटर से सुशांत राजपूत की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाता है। मुंबई पुलिस ने आरोपी के ट्विटर अकाउंट को निलंबित करवा दिया था। अब विभोर से ये पता लगाया जाएगा कि ये काम वो खुद कर रहा था या इन सबके पीछे कोई और है। मुंबई पुलिस अपराध शाखा के साइबर सेल ने विभोर आनंद को बृहस्पतिवार सुबह उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया।

B'day Spl: राज बब्बर से बेइंतहा प्यार करतीं थीं स्मिता पाटिल, उठाया था इतना बड़ा कदम

दरअसल विभोर पर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत को लेकर भी कुछ गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप है। दिशा सालियान की मौत इसी साल 8 जून को मुंबई की एक बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से गिरकर हो गई थी। वहीं इस घटना के कुछ समय बाद सुशांत सिंह राजपूत भी 14 जून को अपने घर में मृत पाये गए थे। 

शादी करने वाली थी दिशा

दिशा अभिनेता रोहन राय के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मंगनी हो चुकी थी और दोनों लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। लॉकडाउन शुरू होने से पहले दोनों ने मलाड वेस्ट की रीजेंट गैलेक्सी में टू बीएचके फ्लैट लिया था और लॉकडाउन खत्म होते ही दोनों शादी करने वाले थे। दोनों का परिवार भी इस रिश्ते से खुश था। इन सबको देखते हुए तो ये सवाल उठता ही है कि जब दिशा की जिंदगी में सब सही था तो आखिर वो आत्महत्या क्यों करेंगी? ये भी एक वजह है कि सुशांत औ दिशा के केस को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस वजह से कभी नहीं टूट पाएगी करीना-सैफ की शादी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक हफ्ते में हुई थी सुशांत और दिशा की मौत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में अपने कमरे के एक पंखे से लटके पाए गए थे, वहीं उनकी मौत से एक हफ्ते पहले, 8 जून को दिशा सालियान की मौत मलाड की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। हालांकि इन दोनों की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन इन दोनों ही केस में मर्डर की आशंका जताते हुए कई सवाल भी उठ रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.