Friday, Sep 22, 2023
-->
strees-latest-song-aao-kabhi-haveli-pe-releases

Video: कृति सैनन ने भूतों के साथ लगाए ठूमके, कहा 'आओ कभी हवेली पे'

  • Updated on 8/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्री कृति सैनन का हाल ही में एक आइटम नंबर रिलीज हुआ है। यह गाना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' का है। बता दें कि इस गाने का नाम 'आओ कभी हवेली पे' है जिसमें बादशाह एक अलग अंदाज में रैप करते हुए नजर आ रहे हैं।

Navodayatimes

 विदेशी बाबू निक जोनस ने कुछ इस तरह जीता प्रियंका की मां का दिल

3 मिनट 6 सेकेंड के इस आइटम नंबर पर एक्ट्रेस कृत‍ि सेनन ने जमकर ठुमके लगाए हैं। वहीं कृत‍ि काफी सेक्सी अंदाज में राजकुमार राव और बादशाह को हवेली पर बुलाती हुई दिख रही हैं। कृति के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, तभी तो कुछ ही समय में वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स गाने को लेकर अच्‍छे र‍िव्‍यूज भी दे रहे हैं।

इसके साथ ही कृति ने भी अपने इंटाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'हम कह रहे हैं कि आओ कभी हवेली पे। आओगे ना?'

बता दें कि कृति सेनन का यह स्पेशल आइटम नंबर सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है और न‍िक‍िता गांधी ने गाया है। इस स्पेशल आइटम नंबर को फिल्म में जोड़ने के लिए सह-निर्माता राज निदिमोरु और कृष्ण डीके खास इच्छुक थे। खबरों की मानें तो इस आइटम नंबर को फिल्म के प्रमोशन के तौर पर यूज किया जाएगा जो फिल्म के अंत में दिखाई देगा। 

करीना ने बताया बड़े होकर क्या बनेंगे छोटे नवाब तैमूर

इससे पहले फ‍िल्‍म 'बरेली की बर्फी में कृत‍ि सैनन राजकुमार राव के साथ दिखी थीं, जो कि एक हिट फिल्म साबित हुई थी। 'स्त्री' के अलावा कृति सेनन करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में भी एक स्पेशल आइटम नंबर में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी।

वहीं 'स्त्री' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद से यह हॉरर कॉमेडी फिल्म लोगों का ध्यान खूब आकर्षित कर रही है। फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। ट्रेलर में राजकुमार राव और श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है। राजकुमार, श्रद्धा से प्यार करते हैं लेकिन वो गांव में हर साल सिर्फ एक बार पूजा के मौके पर आती है। जिससे शक गहराने लगता है वहीं, पंकज त्रिपाठी उस स्त्री के बारे में बताते हैं जो भूत है।

फैन की गुजारिश पर सुशांत सिंह ने दिए केरल बाढ़ पीड़ि‍तों के लिए 1 करोड़ रुपये

इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 31 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तख देगी। फिल्म की कहानी भोपाल के गांव चंदेरी के इर्द गिर्द घूमती है और फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग यहीं पर हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.