Saturday, Jun 03, 2023
-->
street-dancer-3d-character-poster-out

Street Dancer 3D के करैक्टर पोस्टर हुए रिलीज, जल्द जारी होगा फिल्म का ट्रेलर

  • Updated on 12/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) की आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d) खूब चर्चा में है। हाल ही में फिल्म से वरुण का करैक्टर पोस्टर रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में वरुण एक Absolute किलर के लुक में नजर आ रहे है। वहीं अब श्रद्धा, प्रभुदेवा (prabhudeva) और नोरा फतेही (nora fatehi) का लुक भी जारी कर दिया गया है। साथ ही नोरा ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा है कि युद्ध शुरू होने वाला है। युद्ध का मतलब फिल्म के ट्रेलर से है, जो की 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Boom 💥 🦍⚡️🎤🎹 #SD3 #streetdancer. Trailer out 1️⃣8️⃣th dec Only 7️⃣ sleeps away

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Dec 11, 2019 at 9:36pm PST

बता दें 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।

Street Dancer 3D से वरुण का लुक आया सामने, Absolute किलर के लुक में आ रहे नजर

कैटरीना थी पहली पहली पंसद
बता दें कि इस फिल्म के लिए रेमो डिजूसा की पहली पंसद कैटरीना कैफ (katrina kaif) थी लेकिन वो उस वक्त 'भारत' (bharat) में काम कर रही थी जिसके कारण बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर को दी गई।  

वरुण धवन ने शेयर की ये BTS video, देखने को मिले इमोशनल और अनदेखे सीन्स

वरुण इन फिल्मों में आएंगे नजर 
वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द 'कुली नंबर 1' (Coolie No.1) के रीमेक में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोडिट सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कास्ट किया गया है। तो वहीं फिल्म का डायरेक्शन वरुण के पिता डेविड धवन ही करेंगे। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक बात का  खुलासा किया है कि फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' रीक्रिएट किया जाएगा। बता दें खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि "मैं तो रस्ते से जा रहा था का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.