Saturday, Jun 03, 2023
-->
street dancer 3d tiger shroff muqabla challenge video varun dhawan shraddha kapoor

टाइगर श्रॉफ ने लिया वरुण-श्रद्धा की Street Dancer 3D का 'मुकाबला' चैलेंज, देखें Video

  • Updated on 1/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉक्स ऑफिस पर वॉर की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए है। जी हां, खबर आई है कि टाइगर ने 'बागी 3' (baaghi 3) की शूटिंग शुरु कर दी है। वहीं हाल ही में टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है।

टाइगर ने लिया मुकाबला चैलेंज
इस वीडियो में टाइगर वरुण धवन (varun dhawan) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) की फिल्म Street Dancer 3D के मुकाबला गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें टाइगर ने 'मुकाबला' (muqabala) गाने का चैलेंज लिया है। टाइगर वीडियो में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The same song as the one I like, my tiggy and paresh guru ji @tigerjackieshroff @paresshss 👯‍♂️👏😍❤️ .. Follow, like and coment tigerians 🙌 . . . @tigerjackieshroff @teamtigershroff @paresshss @dishapatani @teamdishap @ayeshashroff @apnabhidu @kishushroff @naniaslamm @swainvikram @ishagoraksha @amityashwant_hair @anasingh5 @prowlactive @mfn_mma @mmamatrixgym @pinkvilla @viralbhayani @yogenshah_s @instantbollywood @realbollywoodhungama . . . #tigerjackieshroff #tigershroff #tigershroffnews #tigerjackson #tigerjackieshrofffan #tigerjackieshroff_planet #tigerians #tigershrofffcb #tigerjackieshroff_universe #tigerian_s_a_n_k_e_t_ #tigershrofffans #tigershroffdance #dance #bollywoodmovies #bollywooddance #bollywooddance #pinkvilla #viralbollywood #viralbhayani #salmankhan #skfilmsofficial #baaghi #baaghi2 #baaghi3 #baaghiisback #paresh

A post shared by tigerjackieshroff (@tigershroff94) on Jan 12, 2020 at 7:55pm PST

बागी 3 में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 'बागी 3' में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला (Sajid nadiadwala) ने फिल्म 'बागी 3' के लिए अंकिता को एक खास रोल ऑफर किया है। खबरों के मुताबिक अंकिता फिल्म में श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार निभाने वाली हैं। 

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया अपनी एक फैन का Video, बोली- Love You Tiger, मेरे पास आ जाओ

बता दें कि इससे पहले 'बागी 2' (Baaghi 2) में टाइगर के साथ दिशा पटानी (Disha patani) को लीड रोल में देखा गया है। वहीं अब इसके तीसरे भाग में वो फिर से श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं।

'साहो' के सुपरहिट होने के बाद 'बाघी 3' की तैयारियों में जुटी श्रद्धा कपूर, फोटो की शेयर

रितेश देशमुख की होगी एंट्री
वहीं इस बार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर  के साथ रितेश देशमुख (ritesh deshmukh) भी दिखाई देंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि वह रितेश के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी रोमांचित हैं। रितेश मेरी ‘हाउसफुल’ फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अब वह ‘बागी’ श्रृंखला से भी जुड़ गए हैं। 

कृष्णा और टाइगर का 'मैट्रिक्स फाइट नाइट' तीसरा एडिशन है तैयार, जानिए क्या है खास

साजिद को लेकर टाइगर ने कही ये बात 
वहीं एक बातचीत के दौरान टाइगर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अपने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाल को अपना मेंटर मानते है। उन्हें साजिद के साथ काम करना बेहद पसंद हैं। उनका कहना है कि फिल्म 'बाघी' की सारी सीरीज उनके लिए बेहद खास है क्योंकि 'बाघी' ही ऐसी फिल्म थी जिस वजह से वह इंडस्ट्री में अपने पैर जमा पाए थे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.