Friday, Sep 29, 2023
-->

हॉकी प्लेयर से पोर्न स्टार बनीं इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में ऐसे मचाया धमाल

  • Updated on 5/13/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी सनी लियोन आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। सनी का जन्म 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। एडल्ट करियर चुनने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी रखा, जबकि लियोन सरनेम उन्होंने पेंटहाउस मैगजीन के पूर्व मालिक बॉब गुसियोन के नाम से लिया है।

Navodayatimesपोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी ने एक जर्मन बेकरी और टैक्स एंड रिटारयमेंट फर्म में काम किया था। सनी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद 2003 में उन्होंने विविड एंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट कर, हार्डकोर पोर्नोग्राफी की दुनिया में कदम रखा।  करियर की शुरुआत में वो लेस्बियन पोर्न फिल्मों में ही काम करती थीं। सनी ने कई पोर्न फिल्मों में काम किया। 

Navodayatimesसाल 2011 के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस-5' में सनी ने भाग लिया और यहीं से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया। भट्ट कैंप की फिल्म ‘जिस्म-2' से सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

Navodayatimesसनी लियोन ने कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ के लिए एक आइटम नंबर शूट किया है। सनी लियोन ने कुल 35 एडल्ट फिल्म बतौर हीरोइन अभिनय किया जबकि लगभग 25 फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

सनी के पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। 2008 में उनकी मां और 2010 में कैंसर के चलते उनके पिता की मौत हो गई थी। सनी के भाई सनदीप वोहरा यूएस के एक पॉपुलर होटल में शेफ हैं। उन्होंने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी। द डिसपैरोस म्यूजिकल रॉक बैंड के लीड गिटारिस्ट डेनियल सनी के मैनेजर भी हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.