नई दिल्ली/टीम डिजिटल। #MeToo के तहत बॉलीवुड से एेसे नाम समाने आ रहे हैं की बिश्वास करना भी मुश्किल है। आपको बता दें, बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्ट सुभाष घई का नाम भी अब सबके सामने आया है। एक महिला ने सुभाष पर जबरन रेप करने का आरोप लगाया है। इस महिला का नाम सामने नही आया है लेकिन जो आपबीती सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने आई है वह दिल देहला देने वाली है।
#MeToo: कैलाश खेर पर आरोपों के बाद सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कही इतनी बड़ी बात
महिमा कुकरेजा नाम की एक महिला ने पडि़ता के साथ हुई बातचीत का स्क्रिनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हए लिखा है की, मैं सुभाष घई के साथ एक फिल्म में काम कर रही थी। उस दौरान इंडस्ट्री में मेरा जानने वाला कोई नहीं था, तब सुभाष घई ने कहा वह मुझे गाइड करेंगे और आगे बढ़ाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे वह मेरे करीब आने लगे।
TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (1/2) pic.twitter.com/QpmGfy1s0V — Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽 (@AGirlOfHerWords) October 11, 2018
TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (1/2) pic.twitter.com/QpmGfy1s0V
शुरुआत में वह मुझे लोखंडवाला में स्थित उनके छोटे से अपॉर्टमेंट में स्क्रिप्ट सेशन के लिए भी बुलाने लगे। उनका कहना था कि वह दूसरी अभिनेत्रियों के साथ भी वहीं पर स्क्रिप्ट पढ़ा करते थे। मैं जब वहां पहुंची तो उस दो बेडरूम के घर में वह अकेले थे। वहां उनकी पत्नी नहीं रहती थीं। वह कहते थे कि यहीं पर बैठकर वह फिल्मों के बारे में आइडिया सोचते हैं और उन पर काम करते हैं।' इसके बाद वह मेने करीब आने लगे वह रोने का नाटक करने लगे और अपना सिर मेरी गोदी में रख दिया। वह जब उठे तो मुझे जबरन किस करने लगे। मैं शॉक्ड रह गई और वहां से चली गई।
TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (2/2) pic.twitter.com/YVMRZSpQc6 — Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽 (@AGirlOfHerWords) October 11, 2018
TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (2/2) pic.twitter.com/YVMRZSpQc6
मैंने इस बारे में सिर्फ दो और लड़कियों को बताया जिनके साथ भी सुभाष घई ने ऐसा व्यवहार किया था। एक शाम रिकॉर्डिंग करते हुए फिर देर रात हो गई। फिर सुभाष घई ने एक ड्रिंक पी और मुझे भी पीने के लिए दी लेकिन उसमें कुछ मिला रखा था। इसके बाद मुझे सिर्फ इतना याद है कि मैं उनकी कार में बैठी और मुझे लगा कि वह घर ड्रॉप करेंगे। इसके बाद वह मुझे होटेल ले गए। मैं ठीक से चल नहीं पा रही थी, लेकिन उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे कमरे में ले गए। उन्होंने मेरी जींस उतारी और मेरे ऊपर आ गए। मैंने चिल्लाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया। इसके बाद उन्होंने मेरा रेप किया जब दूसरे दिन मेरी निंद खुली तो सोफे पर लाल निशान थे और वह बिखरा हुआ था। जिसे देख मुझे उल्टी आ गई।
अापको बता दें, अपने ऊपर लगे इल्जामों को सुभाष घई ने सिधे-सिधे नकार दिया है। सुभाष का कहना है की 'यह काफी दुखद है कि सोशल मीडिया पर दूसरे के नाम को घसीटकर पुरानी और निराधार कहानियों को शेयर कर बदनाम किया जा रहा है। मैं सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारता हूं।'
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ - मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था,...
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ
मप्र चुनाव: भाजपा ने 82 एसटी/एससी आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले...
‘गुर्दे के बदले नकदी' घोटाले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के खिलाफ...
धारावी परियोजना को लेकर अडाणी समूह के खिलाफ मार्च का नेतृत्व करेंगे...
आर्थिक विकास : मोदी सरकार के दावों पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए...
विवेक गुप्ता बने रेल विकास निगम लिमिटेड बोर्ड में अंशकालिक सरकारी...
मप्र चुनाव : भाजपा के 70 साल से ज्यादा उम्र के 14 उम्मीदवारों में से...
राजस्थानः राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी...
CM विजयन ने पूछा - कांग्रेस तय करे कि राहुल गांधी BJP से मुकाबला...