Friday, Jun 09, 2023
-->
subi suresh death

साउथ इंडस्ट्री को लगी किसी की बुरी नजर, अब मलयालम एक्ट्रेस Subi Suresh का हुआ निधन

  • Updated on 2/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ इंडस्ट्री (South Industry) को किसी की बुरी नजर लग गई है। पिछले कुछ समय से कई लोगों के निधन की खबर सामने आ रही है। वहीं अब एक और दुखद खबर समाने आई है कि मलयालम इंडस्टी की पॉपुलर कॉमेडियन और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन (Subi Suresh Death) हो गया है। उनकी उम्र 42 साल (Subi Suresh age) थी। 

सूत्रों के मुताबिक, पिछले लंबे समय से सुबी सुरेश लीवर की बीमारी से जूझ रही थीं। कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। वहीं सुबी से पहले हाल ही एसके भगवान, मयिलसामी, जूनियर एनटीआर के कजन तारक रत्न की मौत की खबर भी सामने आई थी। 

comments

.
.
.
.
.