Monday, Dec 11, 2023
-->
suggestions-regarding-ending-of-web-series-kehne-ko-humsafar-hain-aljwnt

'कहने को हमसफर हैं' ने बढ़ाई लोगों की जिज्ञासा, शो के अंत को लेकर मिल रहे सुझाव!

  • Updated on 6/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऑल्ट बालाजी और जी5 के शो 'कहने को हमसफर हैं' (Kehne Ko Humsafar Hain) के तीसरे सीजन को लेकर दर्शक इस कदर उत्साहित हैं कि वे 1 जुलाई, 2020 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बचे हुए एपिसोड देखने के लिए बेहद जिज्ञासु हैं।

6 जून को लॉन्च हुए 'कहने को हमसफर हैं' के सीजन 3 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। शो के पहले दो सीजन ने अपने रोमांटिक ड्रामा के साथ ओटीटी की दुनिया में एक हलचल पैदा कर दी थी जहां इससे पहले थ्रिलर और एक्शन शो का दौर था।

इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, पोस्टर हुआ out

फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है ये शो
इस शो में बेवफाई, प्रेम, विवाह, आदि के विषय को हाईलाइट किया गया है और अभिनेताओं की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया है और दर्शक अब यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि रोनित रॉय (Ronit Roy), मोना सिंह (Mona Singh) और गुरदीप कोहली (Gurdeep Kohli) द्वारा अभिनीत सीरीज के तीन मुख्य किरदार रोहित, अनन्या और पूनम की जिन्दगी आगे कौनसा मोड़ लेगी।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: सामने आया शाहरुख, आलिया और महेश भट्ट का भी नाम, मुकदमा दर्ज

शो के अंत को लेकर मिल रहे सुझाव
यही वजह है कि ऑल्ट बालाजी और जी5 के सोशल मीडिया हैंडल पर न केवल बचे हुए एपिसोड के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं, बल्कि शो के संभावित अंत से जुड़े सुझाव भी देखने मिल रहे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है! और यह बात शो के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया बयां करने के लिए काफी है! जबकि कुछ लोगों का मत है कि रोहित अंततः शो में अमायरा (अदिति वासुदेव) के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर लेंगे, वहीं कुछ ने सुझाव दिया कि अनन्या फिर से रोहित के पास लौट आएंगी व उनके साथ जिन्दगी बिताएंगी और पूनम जल्द ही अपना परिवार शुरू कर लेंगी।

Viral: दोनों हाथों से एक साथ लिखते थे सुशांत सिंह राजपूत, इस वीडियो को देखकर लोग भी हुए हैरान

आईएमडीबी पेज पर पहले नंबर पर कर रहा ट्रेंड
इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि यह शो 'ग्लोबल मूवीज एंड टीवी ट्रेंडिंग इन इंडिया' के आईएमडीबी पेज पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। इसके पेज को 13.3% बार देखा गया है जो एक बड़ा आंकड़ा है! निस्संदेह, 'कहने को हमसफर हैं' का तीसरा सीजन मनोरंजन से भरपूर है, तो इसे देखना न भूलें!

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.