Friday, Mar 31, 2023
-->
Suhana Khan shares Shah Rukh Khan Pathaan look with 8 pack abs sosnnt

Shahrukh के 'पठान' लुक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, 8 पैक एब्‍स देख बेटी सुहाना ने कही ये बात

  • Updated on 3/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले लंबे समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक लंबे समय बाद फैंस किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद एक्सइटेड हैं। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए अब शाहरुख ने खुद फिल्म से अपना लुक रिवील किया है। 

Shahrukh के 'पठान' लुक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
फैंस के साथ अपने माचो लुक को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि 'थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे...एप्स और एब्स सब बना डालूंगा...।' वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख की टोन्ड बॉडी तहलका मचा रही है।

वहीं सुहाना खान ने भी अपने पापा के इस हॉट फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सुहाना ने पठान के लुक को शेयर कर लिखा- 'uhhhh...मेरे डैड 56 के हैं...और हमें बहानों की इजाजत नहीं है.#pathan'। सुहाना ने अलावा गौरी खान के माचो लुक को शेयर किया है। 

comments

.
.
.
.
.