Saturday, Sep 30, 2023
-->
suhana-khan-taking-belly-dance-classes-online-in-lockdown-sosnnt

लॉकडाउन में कुछ इस तरह Belly Dance सीख रही हैं शाहरुख की लाडली सुहाना खान, वायरल हुई तस्वीर

  • Updated on 5/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) सबसे पॉपुलर स्टारकिड में से एक हैं जो किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है। जी हां, पॉपुलैरिटी के मामले में सुहाना अपने पिता से कम नहीं है। अपने इंस्टाग्राम फोटोज को लेकर वो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। 

वायरल हुई सुहाना की यह डांस क्लास की तस्वीर
वहीं अब सोशल मीडिया (Social media) पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जोकि आग की तरह फैल रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dec 2019 #beforelockdown May 2020 #lockdown4 With @suhanakhan2 Level up #onlinebellydanceclass #artofbellydancewithsanjana

A post shared by Sanjana Muthreja (@sanjanamuthreja) on May 18, 2020 at 11:38pm PDT

बता दें कि सुहाना की यह तस्वीर उनके डांस क्लास के दौरान ली गई हैं जिसे उनकी डांस गुरु संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। संजना ने सुहाना की तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए ये बताया है कि सुहाना इन दिनों ऑनलाइन बेली डांस की क्लास ले रही हैं।

यहां देखें सुहाना का यह थ्रो बैक वीडियो
वहीं फैंस सुहाना की इस हॉट तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं तभी सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही सुहाना लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

हाल ही में उनका एक थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हुआ था जहां सुहाना मस्ती भरे अंदाज में दिल खोलकर डांस करती हुई नजर आईं थी। वहीं ये वीडियो किसी पार्टी का था जिसमें सुहाना अपनी मां गौरी खान की सालों पुरानी ड्रेस में नजर आईं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.