नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी एवं अभिनेत्री लीना मारिया पॉल से लक्जरी गाड़ियां, फोन और अन्य महंगे उपहार दिए थे। अब ये खबर भी सामने आ रही है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा सारा अली खान जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी उगाही के पैसे से उपहार भेजा करता थाl
200 करोड़ की ठगी के मामले में ईडी (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी की जांच के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर उगाही के पैसे से सारा अली खान, जाह्नवी कपूर (janhavi kapoor) और भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) को भी उपहार भेजा करता थाl इन गिफ्ट की कीमत लाखों में थी। हैरानी की बात तो यह है कि सुकेश नें इन सभी से अलग-अलग पहचान बनाकर बात की। आरोपी सुकेश ने जान्हवी कपूर को 19 लाख रुपये और एक बेशकीमती बैग दिया था। वहीं सारा अली खान को (Sara Ali Khan) को भी बेशकीमती घड़ी दी थी।
ईडी की चार्जशीट के अनुसार बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेसेस ने जेल में सुकेश से मुलाकात की। इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर भी है। हालांकि भूमि पेडनेकर ने सुकेश से कोई गिफ्ट नहीं लिया।
सुकेश ने अपना नाम सुकेश चंद्रशेखर के बजाए शेखर बताकर इनसे संपर्क किया था और उसकी पत्नी मारिया ने भी सुकेश का साथ दिया था। दरअसल नोरा फतेही पर यह आरोप लगा था कि नोरा ने सुकेश से मंहगे गिफ्ट और लग्जरी कार ली थीं। इसी के चलते ईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ की। ऐसे में खुद को फंसता देख नोरा ने सब कुछ सच बता दिया।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर यह दावा भी कर चुकें हैं कि 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन फर्नांडिस का कोई हाथ नहीं हैl उसने यह भी कहा कि वह सभी से निवेदन करता है कि वह उनका नाम खराब ना करेंl गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम आया थाl जैकलीन फर्नांडिस को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने देश छोड़ने से मना कर रखा हैl इसके चलते वह विदेश भी नहीं जा पा रही है। वहीं सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस की कई बोल्ड तस्वीरें लीक हो चुकीं हैं।
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...
UPA का दशक घोटालों वाला, आज दुनिया आशा से भारत की तरफ देख रही: PM मोदी
संसद से हटाया गया राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा, कांग्रेस बोली-...
B'Day Spl: जब Kareena से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंच गईं थी सैफ की...
बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला, देखें 500 साल...
बेहद खास है Kiara Advani के कलीरे, सिद्धार्थ के इस खास को दिया...